दोस्तों आज के पोस्ट में मैं आपको बताऊंगा कि Backlink kya hai और यह कैसे काम करता है ? आज के इस पोस्ट में मैं आपको इसके बारे में पूरी जानकारी डिटेल में देने की कोशिश करूंगा। आपको SEO के बारे में तो पता होगा। आप जानते हैं कि अगर आप अपने Blog या वेबसाइट को गूगल सर्च रिजल्ट में फर्स्ट पेज पर रैंक कराना चाहते हैं तो आपको अपने Blog या वेबसाइट का SEO करना बहुत ही जरूरी है । अब ज्यादा देर ना करते हुये मैं आपको बताता हूं की Backlink क्या है तो फिर आइए जानते हैं Backlink क्या होता है और यह आपकी Blog या वेबसाइट के लिए जरूरी क्यों है ?
Table of Contents
#1 Search Engine Optimization ( SEO के प्रकार ) Types Of SEO
1. On Page Seo :-
इसके अंदर वह सभी चीज आती हैं जो आप अपनी Blog पोस्ट लिखते वक्त अप्लाई करते हैं। On Page Seo सही से करने के लिए आपको एक SEO ऑप्टिमाइज आर्टिकल या पोस्ट लिखना होता है।
2. Off Page Seo :-
इसमें वह सभी चीजें आती हैं जो आप अपने Blog के बाहर अप्लाई करते हैं। Off Page Seo सही से करने के लिए सबसे इंपोर्टेंट होता है Link Building और सोशल मीडिया शेयरिंग । सोशल मीडिया शेयरिंग में आपको अपनी Blog को सोशल मीडिया पर प्रमोट करना होता है और Link Building में आपको अपने Blog के लिए Backlink बनाने होते हैं। जितने ज्यादा आपकी साइट या Blog के लिए Backlink होंगें। आपकी साइट Google Search Result में उतनी ही Top Rank प्राप्त करती है ।
यह भी पढ़ें :-
- Google bot क्या है और यह कैसे काम करता है? In 2020
- Captcha Code Kya Hai ? What Is Captcha Code In Hindi
#2 Backlink Kya Hai ?
अगर आप आसान शब्दों में समझना चाहें तो बैंक लिंक वह लिंक होते हैं जो एक वेबसाइट से दूसरी वेबसाइट पर जाते हैं। जैसे कि अगर मैं आपकी साइट का लिंक अपने किसी पोस्ट या अपने Blog पर Add करता हूं तो इससे आपकी साइट को एक Backlink प्राप्त होता है।
#3 Backlink से फायदे
Backlink आपकी Blog के लिए बहुत ज्यादा फायदेमंद होते हैं। आपकी Website के जितने ज्यादा Backlink होते हैं, गूगल आपकी साइट को सर्च रिजल्ट में उतनी ही ज्यादा वेल्यू देता है। लेकिन गूगल आपकी Blog को Value तभी देता है जब आपके Blog के Backlink Quality Website से होंगे।
Backlink के और भी बहुत सारे फायदे होते हैं। जैसे कि
- सर्च इंजन आपकी वेबसाइट को जल्दी इंडेक्स करने लगता है।
- आपकी साइट को Referral Traffic मिलता है।
- आपकी Website की Authority Increase होती है।
#4 Quality Backlink क्या होता है ?
Quality Website से मिलने वाले लिंक को Quality Backlink कहते हैं। जैसे कि Technofact.In एक Quality साइट है और अगर आपको इस साइट से Backlink प्राप्त होता है तो गूगल आपकी वेबसाइट को ज्यादा वेल्यू देता है और आपके Blog को सर्च रिजल्ट में टॉप Ranking प्रदान करता है।
Quality बैकलिंक्स बनाने के लिए आपको Relevancy का भी बहुत ध्यान रखना पड़ता है मतलब कि अगर आपका Blog टेक्नोलॉजी से रिलेटेड है तो आपको टेक्नोलॉजी रिलेटेड Blog से ही Backlink प्राप्त करने होंगे। इसके बजाय अगर आप किसी अन्य Blog से Backlink प्राप्त करते हैं तो गूगल ऐसे Backlink को ज्यादा वैल्यू नहीं देता। High Quality Backlink जितनी ज्यादा अच्छी होती है, Bad Quality Backlink से आप की वेबसाइट पर उतना ही ज्यादा बुरा प्रभाव पड़ता है।
#5 Backlink दो प्रकार के होते हैं।
- Do-Follow Backlink
- No-Follow Backlink
1. Do-Follow Backlink :-
यह Backlink लिंक जूस पास करने में मदद करते हैं। यानी कि ऐसे लिंक आपके Blog की रैंकिंग को बढ़ाने में काफी मददगार होते हैं।
By Default सभी Backlink Do-Follow होते हैं लेकिन अगर आप चाहते हैं कि आप जो लिंक दूसरी साइट को दे रहे हैं। उससे लिंक जूस पास ना हो तो आप लिंक में No-Follow Attribute एड कर सकते हैं।
2. No-Follow Backlink :-
यह Backlink dusri Website पर लिंक पास करना अलाउड नहीं करते। इनकी सर्च इंजन में वैल्यू Do-Follow के मुकाबले कम होती है। सर्च इंजन रैंकिंग में No-Follow Link का Role नहीं होता।
अगर आपको कभी अपनी साइट पर किसी ऐसी लिंक को ऐड करना पड़े जिस पर कुछ गलत कंटेंट हो तो आप उसको No-Follow Backlink दे सकते हैं।
#6 Backlink कैसे बनाते हैं ? अपनी साइट के Backlink कैसे बनाएं ?
अब आप Backlink के महत्व को समझ गए होंगे इसलिए अब मैं आपको बताता हूं कि Backlink बनाने की शुरुआत कैसे होती है ? अपनी वेबसाइट के लिए Backlink बनाने के लिए आप इन आसान तरीकों का प्रयोग कर सकते हैं।
1. Quality कंटेंट लिखें
अगर आप अपने Blog के लिए ज्यादा से ज्यादा Backlink बनाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको अपने Blog पर Quality कंटेंट लिखना होगा। पोस्ट बिल्कुल सिंपल भाषा में और विस्तार से होनी चाहिए जिससे आपके Visiters आसानी से समझ सके और वह आर्टिकल उनकी मदद कर सके।
High Quality Content लिखने से दूसरे Blogger आपके आर्टिकल के लिंक को अपने Reader की हेल्प करने के लिए अपनी पोस्ट में Add कर सकते हैं। जिससे आपको Free में अच्छा Backlink मिल जाएगा ।
2. Other Blog पर कमेंटिंग शुरू करें
Backlink बनाने के लिए यह फ्री और सबसे आसान उपाय है। आपको बस यह करना है कि अपने Topic के Other Blog पर Regularly कमेंट करना शुरू कर देना है। जिस Blog पर Comment Enable होता है। उन पर Comment करने से आपके Blog को Do-Follow Backlink प्राप्त होता है जो कि आपके Blog के लिए बहुत ज्यादा फायदेमंद होता है। लेकिन जिन Blog पर कमेंट करने से आपको No-Follow Backlink प्राप्त होता है। वह भी आपके Blog के लिए हेल्पफुल होते हैं हालांकि No-Follow Backlink सर्च रिजल्ट में ज्यादा मैटर नहीं करते लेकिन ना होने से कुछ होना भी सही होता है।
Commenting करते वक्त यह ध्यान रखें कि आप Spam Comment बिल्कुल भी ना करें। अगर आप ऐसा करते हैं तो आप का Comment अप्रूव नहीं होगा। हमेशा अपने Comment की वैल्यू बरकरार रखें। हमेशा ऐसे Comment करने की कोशिश करें जिससे लोगों को आपके Comment पसंद आए। पहले पोस्ट को ध्यान से पढ़ें फिर उस पर अपनी राय दें ऐसे Comment अच्छे होते हैं और उससे आपको भी कुछ ना कुछ नया सीखने को मिलेगा।
3. Guest Blogging शुरू करें
Quality Backlink बढ़ाने में गेस्ट ब्लॉगिंग बहुत ज्यादा जरूरी होता है। इसमें आपको अपने टॉपिक के अनुसार दूसरे पॉपुलर Blog वेबसाइट पर अपनी गेस्ट पोस्ट सबमिट करनी होती है और साथ ही अपने Blog का एक लिंक Add करना होता है लेकिन याद रखें कि गेस्ट ब्लॉगिंग के लिए आपने Topic के किसी अच्छे Popular Blog को ही चुने और एक बढ़िया हाई Quality कंटेंट वाले Guest – Post लिख कर सबमिट करें।
अगर आपका Blog इंटरनेट से रिलेटेड टॉपिक पर है तो आप TechnoFact पर भी Guest Post कर सकते हैं। हमारी Website पर Guest – Post करने के लिए यहां क्लिक करें
4. अपने Blog/Website को Web Directory में Submit करें
आप अपने Blog को Web Directory में सबमिट करना Backlink बनाने का एक आसान उपाय है। इसके लिए आप अपने Blog/Website को अलग-अलग Web Directory में Submit करें लेकिन याद रखें कि आप अपने Blog को Quality Web Directory में ही सबमिट करें।
#7 Backlink बनाते समय कुछ बातों का ध्यान रखें
Backlink आपकी साइट के लिए काफी हेल्पफुल हो सकती है लेकिन अगर आप गलत तरीकों का प्रयोग करके Backlink बनाएंगे तो यह आपकी वेबसाइट के लिए बहुत ज्यादा नुकसानदायक भी हो सकती है इसलिए अपनी Blog/Website के लिए Backlink बनाते समय निम्न बातों का ध्यान जरूर रखें।
- अपनी वेबसाइट के लिए केवल Quality Backlink बनाने की कोशिश करें।
- कभी भी दूसरी वेबसाइट से Paid Backlink न खरीदें ।
- Low Quality Website, Porn Website या किसी Spammay वेबसाइट से Backlink प्राप्त करने की कोशिश ना करें।
- Backlink की Quantity से जादा Quality मैटर करती है इसलिए हमेशा Quality Backlink ही banayen ।
- अपने Topic से अलग Blog से Backlink प्राप्त न करें।
- एक साथ बहुत सारे Backlink ना बनाएं। इससे गूगल को शक हो सकता है और वह आपकी साइट को Penalize कर सकता है।
आशा करता हूं अब आप Backlink के बारे में अच्छी तरह से जान गए होंगे। Backlink क्या है और इसे कैसे बनाते हैं तथा एक Quality Backlink से क्या फायदे होते हैं ? इसके बाद भी अगर आपको Backlink से संबंधित कोई भी सवाल है तो आप Comment करके हमसे पूछ सकते हैं। मैं 24 घंटों के अंदर उसका रिप्लाई जरूर कर दूंगा।
यह भी पढ़ें :-
- Web Directory Submission क्या है? अपनी Website को क्यों कैसे और कहां सबमिट करें?
- Copyright Content Use करने के फायदे और नुकसान In 2020
Read In English :-
Conclusion :-
उम्मीद है आपको समझ आया होगा और पसंद भी आया होगा, क्योंकि आज हमने सरल भाषा में ( Backlink Kya Hai ? Backlink से फ़ायदे और Backlink कैसे बनाते हैं ? in 2020 ) आपको नयी और Update जानकारी बताई है, जो आपके लिए उपयोगी और महत्वपूर्ण हैं इसलिए हम आशा करते है कि आपके कई सवालों के जवाब आज आपको यहाँ मिले होंगे।
अगर आपके मन में कोई सवाल है, तो आप Comment Box में Comment करके हमसे पूछ सकते हैं, हमारी टीम आपकी सहायता करने की कोशिश करेगी। इसी प्रकार की अन्य जानकारी के लिए आप हमारी वेबसाइट Techno Fact की Notification को Subscribe भी कर सकते हैं जिससे आपको हमारी नयी पोस्ट की जानकारी मिल सके।
आप हमारी पोस्ट अपने दोस्तों से भी शेयर कर सकते हैं और शेयर करके अपने दोस्तों को भी इसके बारे में बता सकते हैं। दोस्तों आज के लिए बस इतना ही हम फिर नयी टेक्नोलॉजी और एजुकेशन से संबंधित पोस्ट लेकर हाज़िर होंगे तब तक के लिए अलविदा दोस्तों।
! साईट पर आने के लिए धन्यवाद !
अगर आपको यह पोस्ट पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों को जरूर शेयर करें !
Really very useful knowledge For all new bloggers .
Pls write about how to create quality backlink??
Yes sure .
I will wright on this topic very soon.
Aapki di hui hui jaankari such me sabhi blogger k liye bahut upyogi sabit hogi .
Aap Esi tarah regularly quality content pradan karte rhiye .
Thank you so much for visit my blog . Ap bs apna pyar esi tarah banaye rakhe.
How do i create quality backlinks for my site
do guest on any top quality website. u also send guest post on this site also Submit Guest Post
or
Web Directory Submission क्या है?
How can we create quality backlink free ?? Pls anyone tell me suggestions.
U can submit your website in web directory for free quality backlink.
Nice article Ndhindi Blogging Internet tips
Thanks for visit
Thank you so much ❤️
Nice article
thanku so much
Good information keep it up
thank you for visit here.
your always welcome brother.
Amazing tips. Thank
Thank you