आज इस पोस्ट में मैं आपको Top 8 Best Payment App In India 2020 के बारे में बताऊंगा जो इंडिया में काफी Trusted और काफी ज्यादा यूज किए जाते हैं। दोस्तों आज की इस Digital दुनिया में शायद ही कोई होगा जो Online Payment Wallet App का यूज़ ना करता हो । जैसे – जैसे दुनिया Digital होती जा रही है। वैसे – वैसे Internet की मदद से हम काफी सारे काम घर बैठे अपने मोबाइल से एक App की मदद से कर सकते हैं। जिसमें अगर आज हमें Online अपने मोबाइल से Payment भेजना हो या Receive करना हो तो उसके लिए हम Online Payment Wallet App का इस्तेमाल करते हैं ।
Table of Contents
Online Payment Wallet App क्या होता है ?
यह एक मोबाइल Application होते हैं। जिनकी मदद से आप पैसे का लेनदेन Online कर सकते हैं। इन Application पर आप अपना Account बनाकर अपने Bank से भी पैसा किसी को भी Send कर सकते हैं या फिर Receive कर सकते हैं ।
आपको पैसे भेजने के लिए किसी Bank में जाना नहीं पड़ता। बस आपके पास पहले से ही एक Bank Account होना चाहिए और आपके पास एक ATM कार्ड या फिर Online बैंकिंग होनी चाहिए। फिर आप बड़ी आसानी से इन Wallet App में अपने पैसे को Add कर सकते हैं और पैसे का Online लेनदेन कर सकते हैं ।
अगर आप चाहें तो आप UPI की मदद से भी बिना Wallet में पैसे Add किए अपने Bank से डायरेक्ट पैसे Transafer कर सकते हैं ।
यह भी पढ़ें :-
- Top 5 personal safety apps for Android in 2020
- 25+ Internet Amazing Fact और Interesting जानकारी हिंदी में
Top 8 Best Payment App In India 2020 | Online Payment App
#1 Google pay ( Tez )
यह गूगल का एक Best Payment Application है। इस Application की मदद से आपकी UPI Payment Transafer बड़ी आसानी से कर सकते हैं। आप यहां पर किसी भी Bank Account को लिंक कर सकते हैं। यह एक काफी अच्छा और Trusted मोबाइल Application है। Best Payment App In India की लिस्ट में यह App Top 1 माना जाता है।
#2. Paytm
Demonetition के टाइम पर यह Application लांच हुआ था। जिसने बहुत ही कम टाइम में पूरे इंडिया में अपनी जगह बना ली थी। आप इस App पर किसी भी Bank Account को आसानी से लिंक कर सकते हैं। Online मनी Transafer, मोबाइल रिचार्ज , UPI Payment , मोबाइल मनी Transafer, Etc. इस App की मदद से बड़ी आसानी से किया जा सकता है। यह Application Best Payment App In India की लिस्ट में दूसरे नंबर पर आता है।
#3 Amazon Pay
दोस्तों amazon app को आप सभी जानते होंगे। यह एक काफी Popular Online शॉपिंग App है। अब इस Application में भी Online Payment Transafer की फैसिलिटी Amazon Pay शुरू कर दी है। अब Amazon Pay की मदद से Online Payment, बिल Payment, और UPI मनी Transafer बड़ी आसानी के साथ किया जा सकता है ।
#4. Phon pay
Phon Pay काफी Popular Trusted App है। इस App का प्रमोशन फिलहाल आमिर खान कर रहे हैं। इस App में आप किसी भी Bank Account को आसानी से लिंक कर सकते हैं। साथ ही साथ आप यहां पर सभी रिचार्ज Online कर सकते हैं। आपको यहां पर UPI की फैसिलिटी भी मिल जाती है। Best Payment App In India की लिस्ट में यह चौथे नंबर में आता है ।
#5. Mobiquick
दोस्तों Mobiquick एक काफी अच्छा और Popular Online Wallet App है। इस App में किसी भी Bank Account को बड़ी आसानी से लिंक कर सकते हैं। साथ ही साथ आप सभी प्रकार के Transaction बड़ी आसानी के साथ Online कर सकते हैं । आपको यहां पर Payment गेटवे का ऑप्शन भी मिल जाता है। आपको यहां पर UPI की फैसिलिटी भी मिल जाती है ।
#6. Yono SBI
दोस्तों Yono SBI स्टेट Bank ऑफ इंडिया के द्वारा लांच किया गया एक Online Payment App है। अगर आपका Account SBI में है तो आपके लिए यह App काफी यूज़फुल हो सकता है। इस App की मदद से आप Online Payment कर सकते हैं और साथ-साथ आप Online रिचार्ज कर सकते हैं और यहां पर आपको लोन फैसिलिटी भी मिल जाती है ।
#7. HDFC Payzapp
दोस्तों अगर आप का Bank Account HDFC Bank में है तो आप HDFC Payzapp को यूज कर सकते हैं। यहां पर आप Online ट्रांजैक्शन और रिचार्ज जैसे सारी फैसिलिटी यूज कर सकते हैं ।
#8. Bheem Making India Cashless
दोस्तों यह Indian गवर्नमेंट की तरफ से लांच किया गया एक Payment App है। आप यहां पर किसी भी Bank Account को आसानी से लिंक कर सकते हैं। उसके बाद आप यहां पर Online ट्रांजैक्शन और मोबाइल रिचार्ज, DTH रिचार्ज बड़ी आसानी से कर सकते हैं।
दोस्तों मैं उम्मीद करता हूं आपको हमारा यह आर्टिकल Best Payment App In India 2020 आपको पसंद आया होगा। दोस्तों इनमें से कोई ना कोई Online Payment Wallet App आपको अच्छा लगा होगा और आप उसे यूज भी करते होंगे। आपको कौन सा Wallet अच्छा लगा ? हमें नीचे कमेंट में जरूर बताएं।
मैं पर्सनली PhonPay और Paytm को यूज करता हूं। मुझे यह काफी अच्छा Payment App लगता है।
यह भी पढ़ें :-
- Podcast kya Hota Hai और अपनी Podcast कैसे बनाएं ? In 2020
- WhatsApp Online Last Seen Tracker | Best Android App 2020
Conclusion :-
दोस्तों उम्मीद करता हूं आपको मेरी साइट Technofact पर दी गई जानकारी Top 8 Best Payment App In India 2020 पसंद आई होगी क्योंकि आज मैंने आसान शब्दों में आपको काफी कुछ बताने का प्रयास किया है। आपको आपके सवालों के जवाब यहां मिल गए होंगे
अगर आपको हमारी पोस्ट अच्छी लगी तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करना ताकि यह जानकारी ज्यादा से ज्यादा लोगों तक जरूर पहुंचे।
तो दोस्तों आज के लिए बस इतना ही दोबारा फिर से टेक्नोलॉजी एवं टिप्स एवं ट्रिक्स से संबंधित जानकारी लेकर दोबारा फिर हाजिर होंगे तब तक के लिए अलविदा !
! साइट पर आने के लिए आपका धन्यवाद !
अगर आपको यह पोस्ट पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों को जरूर शेयर करें !
Google pay is always no. 1 app for digital payment app
Thanks
U r right