न्यू Blogger को अक्सर यह सोचना पड़ता है कि हम Blog Kis Topic Par Banaye जिससे हमें गूगल से ज्यादा से ज्यादा ट्रैफिक मिले और हमारी कमाई भी ज्यादा हो। आपकी इस प्रॉब्लम का solution करते हुए आज के इस पोस्ट में मैं आपको 10 ऐसे ट्रेंडिंग टॉपिक के बारे में बताने वाला हूं जिस पर आप अपने Blog को स्टार्ट कर सकते हैं और लाखों में कमाई कर सकते हैं।
यह भी पढे :-
Top 10 Best Blogging idea in 2021
1. Fashion blog
दोस्तों मैं आपको बता दूं कि आज के टाइम में fashion blogging काफी अच्छा टॉपिक है। जैसे जैसे जमाना मॉडल होता जा रहा है वैसे ही फैशन ब्लॉगिंग की डिमांड भी बढ़ती जा रही है। अगर आपको फैशन में इंटरेस्ट है तो आप अपना एक अच्छा फैशन Blog बना सकते हैं। आज के समय में फैशन Blog पर लाखों के विजिटर आते हैं जिनसे आप अपने Blog पर Adsense की ऐड लगाकर और एफिलिएट के प्रोडक्ट लगाकर लाखों में कमाई कर सकते हैं।
2. Weight loss/increase blog
आज के समय में इस तरह के Blog काफी ज्यादा चलते हैं। आपने देखा होगा कि कहीं ना कहीं आपको वेट घटाना – या वेट बढ़ाना होता है। इन Blog की डिमांड काफी पहले से ही चलती आ रही है। आप इस टॉपिक पर भी Blog बनाकर कमाई कर सकते हैं। इस तरह के टॉपिक पर भी आप Adsense के अलावा भी एफिलिएट से कमाई कर सकते हैं
3. Beauty/Makeup blog
अगर आपका इंटरेस्ट Beauty और Makeup जैसे प्रोडक्ट में है तो आप अपना खुद का Beauty Blog बना सकते हैं। आप यहां पर प्रोडक्ट का रिव्यु दे सकते हैं और लोगों को टिप्स भी बता सकते हैं।
4. Health and fitness blog
यह Weight loss/increase blog वाले Blog से काफी अलग होता है। इस Blog में आप लोगों को हेल्थ के बारे में अपनी टिप्स शेयर कर सकते हैं और कैसे आप फिट रहते हैं इसके बारे में लोगों को बता सकते हैं।
5. Internet guide
इंटरनेट गाइड भी बहुत ज्यादा पॉपुलर टॉपिक है। आपको इस टॉपिक पर Blog लिखने के लिए काफी नॉलेज की जरूरत होती है और आपको थोड़ा बहुत एक्सपीरियंस भी जरूरी है, तभी आप इस फील्ड में काफी अच्छा पैसा कमा सकते हैं । आप इंटरनेट पर किसी भी एक टॉपिक को लेकर उसके बारे में नॉलेज शेयर कर सकते हैं।
6. Study blog
दोस्तों जैसे कि आप जानते हैं कि आज के टाइम ऑनलाइन स्टडी कितना बड़ा टॉपिक है। अगर आप किसी एक सब्जेक्ट में एक्सपर्ट हैं या कोई सब्जेक्ट आपको अच्छा लगता है तो आप उस Blog को लेकर अपना खुद का Blog स्टार्ट कर सकते हैं।
7. Marketing blog
अगर आपको मार्केटिंग करना अच्छा लगता है और आपको बहुत सारे टिप्स पता है कि कैसे एक अच्छी मार्केटिंग करते हैं तो आप अपना मार्केटिंग का खुद का Blog बना सकते हैं और लोगों को मार्केटिंग करना सिखा सकते हैं।
8. Affiliate marketing blog/website
दोस्तों अगर आपको किसी भी कैटेगरी के प्रोडक्ट का रिव्यू करना अच्छा लगता है तो आप अपनी खुद की एक ऐसी Blog या वेबसाइट बना सकते हैं जिससे आप एफिलिएट मार्केटिंग की मदद से अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं।
9. Sports Blog
अगर आपको स्पोर्ट्स के बारे में काफी जानकारी है तो आप एक अच्छा स्पोर्ट्स Blog बना सकते हैं। जहां पर आप अपने खुद के रिव्यु को भी शेयर कर सकते हैं और अपनी टिप्स को भी शेयर कर सकते हैं।
10. Recipe blog
अगर आपको खाना बनाना पसंद है तो आप अपने Blog पर खाने बनाने की टिप्स को शेयर कर सकते हैं। यह एक काफी बड़ा टॉपिक है जिसकी सहायता से आप रेसिपी Blog में अच्छा पैसा कमा सकते हैं।
दोस्तों यह मोस्टली टॉपिक जो हमने बताए हैं इनमें आप कई तरह से लाखों रुपए कमा सकते हैं।
- Adsense के Add लगाकर
- एफिलिएट के प्रोडक्ट लगाकर
- खुद के प्रोडक्ट सेल करके
- सर्विस देकर
यह ऐसे टॉपिक है जिनमें महीने का ट्रैफिक लाखों में आता है|
यह भी पढ़ें :-
- Copyright Content Use करने के फायदे और नुकसान In 2020
- Blogging vs Youtube कौन है बेस्ट और किस में है ज्यादा पैसा In 2020

CONCLUSION :-
दोस्तों मैं उम्मीद करता हूं कि आप को इनमें से कोई ना कोई टॉपिक जरूर पसंद आया होगा जिसके ऊपर आप अपना Blog स्टार्ट करना चाहेंगे ।
अगर आपको पोस्ट पसंद आई तो इस पोस्ट को अपने सभी दोस्तों को शेयर जरूर करें ताकि उन्हें भी ज्यादा से ज्यादा जानकारी प्राप्त हो सके ।
तो दोस्तों आज के लिए सिर्फ इतना ही आशा करता हूं आपको हमारी पोस्ट पसंद आई होगी। की दोबारा फिर से टेक्नोलॉजी और टिप्स एवं ट्रिक्स से संबंधित नई अपडेट जानकारी लेकर दोबारा फिर हाजिर होंगे तब तक के लिए नमस्कार ।
! साइट पर आने के लिए आपका धन्यवाद !
अगर आपको यह पोस्ट पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों को जरूर शेयर करें !

bohot aacha article hey aap ka blog mai
Thank you so much daju .
Welcome to my blog.
now i know it well for your article to mention with me here
Okk
Oo my god
What happened ??