हैलो दोस्तो अगर आपका ब्लॉग ब्लॉगर पर है ओर आप अपना Blogger Comment Box ko wordpress comment box की तरह बदलना चाहते हैं , तो इस पोस्ट को बिना इग्नोर किए ध्यान से पूरा पढ़ना । आज mai आपको बताऊँगा की किस तरह बढ़ी आसानी के साथ आप अपने BLOGSPOT पर बने ब्लॉग के कमेंट बॉक्स को WORDPRESS के कमेंट बॉक्स की तरह बदल सकते हैं ।
ब्लॉगर ब्लॉग के कमेंट बॉक्स को बदलने के लिए एक वैबसाइट का प्रयोग किया जाता है जिसका नाम है (INTENSEDEBATE) यह AUTOMATTIC कंपनी की टूल वैबसाइट है जिसने बाकी सभी बड़े बड़े प्लेटफार्म को टूल उपलब्ध करवाए हैं।
Table of Contents
INTENSE DEBATE कमेंट टूल से फ़ायदा :-
- इसे आसानी से इन्स्टाल कर सकते है।
- इस टूल की मदद से कमेंट को manage करना बहुत आसान है।
- Social networking कमेंट भी किए जा सकते है।
- सबस्क्राइब कर सकते हैं जिससे नयी पोस्ट की जानकारी ईमेल पर प्राप्त हो सके ।
- कमेंट को लाइक ओर डिसलाइक भी कर सकते हैं।
- Visitor आसानी से स्पैम की रिपोर्ट कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें :-
Blogger में wordpress comment box कैसे लगाए :-
INTENSE DEBATE को बड़ी आसानी के साथ कोई भी अपने ब्लॉग मे लगा सकता है।
NO.1 :- create intense debate account
सबसे पहले आप intensedebate.com की वैबसाइट पर जाए ओर वहाँ अपनी ईमेल के साथ इक अकाउंट बनाएँ ।
NO.2 :- अपनी ब्लॉगर theme का backup बना लें ।
नए टूल के इस्तेमाल करते समय आपसे कोई गलती न हो जाए इसलिए अपनी थीम का पहले ही इक backup बना लें।
NO.3 :- ब्लॉग मे कमेंट बॉक्स इन्स्टाल करना ।
अब आप अपने intensedebate अकाउंट को खोलें ओर वहाँ अपनी साइट का URL डालें ।
Note :- अगर आपका ब्लॉग ( technofact.blogspot.com ) की तरह होगा तो आप खुद ही अगले पेज़ पर पहुँच जाएंगे लेकिन अगर आपके पास ( technofact.in ) custom domain है तो आपको अपना प्लेटफार्म चुनना होगा जहां पर आपका ब्लॉग है उसके बाद आप आगे बढ़ सकते हैं ।
- यहाँ सिलैक्ट करना है की आप सिर्फ नए पोस्ट के लिए कमेंट बॉक्स बदलना चाहते हैं या अपने पुराने पोस्ट के लिए भी । अगर आप अपने पुराने पोस्ट पर भी बदलाव करेंगे तो आपके पुराने सभी कमेंट delet हो जाएंगे इसलिए सोच समझ के फैसला लें।
- अब आप अपनी Download की हुई theme अपलोड करें ।
- इसके बाद continue पर क्लिक करके आगे बढ़ें ।
अगले पेज़ पर आपको इक New Theme मिलेगी जिसमे आपके ब्लॉगर कमेंट बॉक्स को हटा कर wordpress comment box कर दिया गया है ।
अब आप इस न्यू tamplate के HTML कोड को कॉपी कर लें ओर अपने ब्लॉगर के tamplate section मे जाकर edit HTML खोले ओर वहाँ पर दिया कोड हटाकर इस नए theme का कोड paste कर दें । उसके बाद आप tamplate save करके अपने ब्लॉग को देख सकते हैं ।
इस प्रकार आप बहुत ही आसानी से अपने ब्लॉगर ब्लॉग के कमेंट बॉक्स को wordpress comment box की तरह बदल सकते हैं.
यह भी पढ़ें :-
- Blog Kaise Banaye 2020 ? ब्लॉग कैसे बनाए जाते हैं in हिन्दी
- Blog Kis Topic Par Banaye Top 10 blogging idea in 2020
Conclusion :-
उम्मीद है आपको समझ आया होगा और पसंद भी आया होगा, क्योंकि आज हमने सरल भाषा में आपको नयी और Update जानकारी बताई है, जो आपके लिए उपयोगी और महत्वपूर्ण हैं।
हम आशा करते है कि आपके कई सवालों के जवाब आज आपको यहाँ मिले होंगे।अगर आपके मन में कोई सवाल है, तो आप Comment Box में Comment करके हमसे पूछ सकते हैं, हमारी टीम आपकी सहायता करने की कोशिश करेगी।
इसी प्रकार की अन्य जानकारी के लिए आप हमारी वेबसाइट Techno Fact की Notification को Subscribe भी कर सकते हैं जिससे आपको हमारी नयी पोस्ट की जानकारी मिल सके।
आप हमारी पोस्ट अपने दोस्तों से भी शेयर कर सकते हैं और शेयर करके अपने दोस्तों को भी इसके बारे में बता सकते हैं. तो दोस्तों आज के लिए बस इतना ही हम फिर नयी टेक्नोलॉजी और एजुकेशन से संबंधित पोस्ट लेकर हाज़िर होंगे तब तक के लिए अलविदा दोस्तों।

अगर आपको यह पोस्ट पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों को जरूर शेयर करें !
Agar hme ye code wapas htana ho to kya karenge bhai ??
jo theme ka pahle se back up liya tha use fr se upload kar le aap ye setting hat jayegi .
Nice Article
thanks for visit.
Great paintings! This is the kind of information that are meant to be shared across the web.
Shame on the seek engines for no longer positioning this post upper!
Come on over and discuss with my website . Thank you =)
Thanku so much for your lovely comment .
I enjoy what you guys are up too. This sort of clever
work and coverage! Keep up the wonderful works guys I’ve added you guys to my blogroll.
thnku so much for visit & your comment.
Thanks For Visit My site.
Good Information
Bhai muje tera contact no. Chahiy
contact me from email brother.
Kese lgaye
read full article carefully .