- 1Share
Blogger Security Tips :- Blogger जो Google की सर्विस है तो ऐसे ही हमारे Blog की Security तो ज्यादा ही होगी क्योंकि Google ने खुद कहा है कि अगर कोई भी Hacker Google के किसी भी प्रोडक्ट में कोई कमी निकालता है, तो उसे 100$ से लेकर 20,000$ तक का इनाम दिया जाएगा। मतलब हम यह कह सकते हैं कि हमारा Blog आसानी से Hack नहीं हो सकता।
लेकिन हम इस बात को भी इनकार नहीं कर सकते कि इंटरनेट पर कुछ भी सिक्योर नहीं है। यहां तक कि बैंक की Site से भी हर रोज हजारों Site Hack होती है तो हमें जितनी हो सके सावधानी रखनी चाहिए।
Blogger Blog ने अभी एक फीचर Add किया है। जिसमें हम अपने Blog में HTTPS अनेबल कर सकते हैं। इससे कोई भी हमारे Blog का डाटा चेंज नहीं कर सकता और हमारे Visiter को वही दिखेगा जो हमने शेयर किया है।
अगर आप Blogspot Extension यूज करते हैं और आपने अभी तक HTTPS को अनेबल नहीं किया तो आपको अभी कर लेना चाहिए ।
यह भी पढ़ें :-
- Whatsapp Account Hack होने से कैसे बचाएं ? Whatsapp Security : 2020
- Facebook Account Hack होने से कैसे बचाएं ? Facebook Security : 2020
Table of Contents
Blogger Blog को Hack होने से कैसे बचाएं ?
जैसा कि मैं पहले ही कह चुका हूं कि Blogger को Hack करना बहुत मुश्किल है। पर कुछ Blogger Security Tips मैं आपको दूंगा जिससे आप अपने Blog की Security और ज्यादा बढ़ा सकते हैं। अगर किसी का Blog Hack होता है तो वह उनकी गलती से ही होता है ।
#1 Blog का Email किसी को ना बताएं । Blogger Security Tips
आपका जो Google Gmail ID है जिससे आपने अपना Blog बनाया है। वह आप किसी को ना बताएं और अपनी Email ID को Blog के नाम से अलग रखें । बहुत से लोग यह गलती करते हैं कि वह जिस Email ID से Blog बनाते हैं। उस ID को वह सब को बांट देते हैं।
इससे होता यह है कि अगर किसी ने आपकी Gmail ID Hack कर ली तो वह आपके Blog का मालिक बन जाएगा। मतलब आपका Blog भी हैक हो जाएगा। Email ID का एड्रेस Blog के नाम से अलग रखें नहीं तो ना बताने का कोई मतलब ही नहीं बनता ।
अपने Visiter से कांटेक्ट करने के लिए एक अलग Email ID बनाएं और उसको Blog में यूज ना करें। अपने Visiter को आपसे संपर्क करने के लिए एक अलग Email ID दें। इसी Email ID को Contact Us पेज में डालें ।
#2 Two Step Verification अनेबल करके रखें। Blogger Security Tips
अपने अकाउंट का Google के अकाउंट में हम Two Step Verification चालू कर सकते हैं। इसमें हमें पासवर्ड डालने के बाद हमारे मोबाइल पर ओटीपी भी डालना पड़ता है। जिससे हमारे अकाउंट कि Security बढ़ जाती है।
अगर किसी को हमारी Email ID और पासवर्ड पता चल जाए तो वह एकाउंट ओपन नहीं कर सकता क्योंकि उनको कोड भी चाहिए जो हमारे मोबाइल पर आता है ।
#3 किसी और को Admin ना बनाएं । Blogger Security Tips
हम अपने Blogger Blog में 1 से ज्यादा लोगों को Add कर सकते हैं। जो हमारे Blog को मैनेज कर सकते हैं , पोस्ट कर सकते हैं और भी बहुत कुछ। तो अगर आपको किसी को सिर्फ पोस्ट करने के लिए Add करना है, जो सिर्फ पोस्ट करें तो उसको सिर्फ Editor बनाएँ Admin नहीं।
Admin सिर्फ जब बनाए जब आपको उस पर पूरा भरोसा हो , क्योंकि Admin का मतलब होता है आपकी Site का पूरा मालिक ।
#4 पासवर्ड किसी को ना बताएं । Blogger Security Tips
इस पॉइंट में आप सोच सकते हो कि यह क्या टाइप है। हम अपना पासवर्ड किसी को क्यों बताएंगे? पर फिर भी मैं कह दूं अगर आप किसी पहचान के दोस्त को भी बताएं तो उसके बाद पासवर्ड चेंज जरूर कर लें।
#5 Crack Tamplate यूज ना करें । Blogger Security Tips
यह गलती लगभग सभी न्यू Blogger करते हैं। मैंने भी की थी कोई Tamplate जो किसी Site पर पैसे में मिल रहा है। वही Tamplate कोई दूसरी Site वाला उसको Free में क्लिक करके डाउनलोड करवा रहा है और हम वह Crack Tamplate अपने Blog में Add करके बड़े खुश होते हैं कि देखो मैंने इतने पैसे का फ्री में ले लिया पर असलियत अलग होती है ।
आप यह सोचो कि जो चीज पैसों में मिल रही है, वही चीज कोई फ्री में क्यों देगा। अगर वह ऐसा कर रहा है तो उसको क्या मिलेगा? उसको भी कोई फायदा होगा तभी तो वह ऐसा करेगा और Crack Tamplate में वह कुछ वायरस की फाइल भी Add कर देते हैं। जिससे होता यह है कि जो भी हमारे Blog पर आता है उसके Browser में ऑटोमेटिक वायरस डाउनलोड हो जाता है और उसका पैसा फ्री टेंप्लेट देने वाले के पास चला जाता है।
तो सिंपल मैं आपसे बस इतना ही कहूंगा कि Tamplate किसी अच्छी Site से ही डाउनलोड करें और Crack Tamplate तो बिल्कुल यूज ना करें। अगर कोई Tamplate पसंद आ रहा हो तो उसको खरीद कर अपनी Site पर इन्वेस्ट करें और उसी Site से उसके पैसे कमाए ।
#6 Widget का ध्यान से Use करें । Blogger Security Tips
हम Blogger में Widget Add करके अपने Blog को डिजाइन करते हैं। यह तो आपको पता ही होगा। पर अगर आप कोई Widget किसी फर्जी Site से Add करेंगे तो हो सकता है उसमें कोई गलत चीज भी Add हो जाए। तो इसका भी ध्यान रखना बहुत जरूरी है। अगर Site में कुछ प्रॉब्लम आने लगे तो तुरंत उसका कारण देखें और Widget की वजह से है तो उसको हटा दें ।
#7 हमेशा अकाउंट लॉग आउट रखें । Blogger Security Tips
इस पॉइंट को मैं थोड़ा चेंज करना चाहूंगा। अगर आपकी Site किसी ऐसे कंप्यूटर में Login है जिसको दूसरे लोग भी यूज़ करते हैं, तो अपनी Site को हमेशा लॉगआउट करके रखें ।
#8 Cyber Cafe से सावधान । Blogger Security Tips
यह मेरा पर्सनल एक्सपीरियंस है। पहले जब मेरे पास कंप्यूटर नहीं था तो मैं Cyber Cafe से अपने Blog को चलाता था। हर रोज मेरे लिए उस Cyber Cafe पर एक कंप्यूटर बुक रहता था। पर एक बार मुझे ऐसी चीज मिली जिसने मुझे हिला कर रख दिया।
उसके कंप्यूटर में Keylogger Install था। जिसमें हम जो भी टाइप करते हैं वह सेव हो जाता है। खैर उसने मेरा कोई नुकसान नहीं किया पर अगर वो चाहता तो कुछ भी कर सकता था। तो इस चीजों से भी हमेशा सावधान रहें।
#9 अपनी Site में वायरस चेक करें । Blogger Security Tips
अगर आप बहुत की चीजें अपनी Site पर डाली है तो हो सकता है की गलती से कोई ऐसी चीज Add हो गई हो जो हमारे Blog और हमारे Visiter के लिए अच्छी ना हो। तो आप उसके लिए इन Site का यूज कर सकते हैं।
-
Virustotal.com
-
Sitecheck.sucuri.net
इन Site पर अपने WebSite का एड्रेस डाल कर चेक करें और अगर कोई प्रॉब्लम हो तो उसको जल्द से जल्द सॉल्व करने की कोशिश करें। इसके कारण हमारी Site Google में Block भी हो सकती है ।
#10 Https ऑन करें । Blogger Security Tips
Blog में Https का ऑन करना भी बहुत जरूरी है। जिसकी मदद से Visiter और WebSite सर्वर के बीच में एक सिक्योर कनेक्शन बनता है और जितना भी डाटा ट्रांसफर होता है। वह इंक्रिप्टेड फॉर्म में होता है।
Google ने अभी कुछ टाइम पहले ही यह अनाउंस किया है कि अगर किसी WebSite में HTTPS नहीं होगा तो उनको सर्च रिजल्ट में नीचे दिखाया जाएगा। इसी के साथ अगर कोई किसी WebSite को क्रोम ब्राउजर ओपन करता है। जिस पर HTTPS नहीं है तो वहां WebSite Not Secure की वार्निंग भी आती है इसलिए अगर आपने अभी तक नहीं किया है तो अभी HTTPS ऑन करें।
HTTPS को SSL सर्टिफिकेट भी कहते हैं। जिनको आप Blogger में सेटिंग में जाकर फ्री में ऑन कर सकते हैं ।
At Last :-
इस तरह आप अपने Blogger Blog को सिक्योर कर सकते हैं और अगर आपके पास कोई और टिप है। जिससे हम अपने Blog की Security को और बढ़ा सकते हैं तो आप मुझे जरुर शेयर करें और आपको यह जानकारी कैसी लगी? कमेंट करके जरूर बताएं।
अगर आपका Blog वर्डप्रेस पर है और आप जानना चाहते हैं कि वर्डप्रेस के Security को कैसे बढ़ाएं ? तो इसे जरूर पढ़ें जिसमें मैंने बताया है कि WordPress Site को Hack होने से कैसे बचाया जा सकता है ?
यह भी पढे:-
Conclusion :-
दोस्तों उम्मीद करता हूं आपको मेरी साइट Technofact पर दी गई जानकारी पसंद आई होगी क्योंकि आज मैंने आसान शब्दों में आपको काफी कुछ बताने का प्रयास किया है। आपको आपके सवालों के जवाब यहां मिल गए होंगे
अगर आपको हमारी पोस्ट अच्छी लगी तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करना ताकि यह जानकारी ज्यादा से ज्यादा लोगों तक जरूर पहुंचे।
तो दोस्तों आज के लिए बस इतना ही दोबारा फिर से टेक्नोलॉजी एवं टिप्स एवं ट्रिक्स से संबंधित जानकारी लेकर दोबारा फिर हाजिर होंगे तब तक के लिए अलविदा !
! साइट पर आने के लिए आपका धन्यवाद !
अगर आपको यह पोस्ट पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों को जरूर शेयर करें !
- 1Share
- 2Shares
Nice article
Blogger website ko WordPress m transfer kaise karte hai ? Pls reply sir
Pahle aap apni blogger site ka backup le le.
Fir apni hosting m jakar WordPress m backup restore kr lena .
Way cool! Some extremely valid points! I appreciate you penning this article
plus the rest of the website is extremely good.
Thank you so much for your support and guidance me .