अगर आप ब्लॉगिंग करना चाहते हैं और अपनी खुद की ब्लॉग या वेबसाइट बनाना चाहते हैं तो हो सकता है आप Blogger Vs WordPress me कंफ्यूज हो कि Blogger पर अपना Blog बनाएं या फिर WordPress पर तो आपको टेंशन लेने की बिल्कुल भी जरूरत नहीं है। आज मैं आपको बताऊंगा कि कौन सा प्लेटफार्म बेस्ट है और क्यों ताकि आप आसानी से डिसाइड कर पाए आपके लिए कौन सा सही रहेगा Blogger या WordPress जहां आप अपना ब्लॉग या वेबसाइट आसानी से बना सकते हैं ।
सबसे पहले जो सवाल है वो यह है कि आप Website या ब्लॉग क्यों बनाना चाहते हैं ? उसके बहुत से कारण हो सकते हैं जैसे ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए, आपका जो टैलेंट है उसे दुनिया को दिखाने के लिए, या कुछ भी।
मैं आपको हर पॉइंट पर कंपेयर करके आपको बताऊंगा कि आपके लिए कौन सा प्लेटफार्म सही है और क्यों ताकि आप अपनी जरूरत और शर्तों के हिसाब से Select कर पाए कि आपको किस पर अपने ब्लॉग या Website बनानी है।
यह भी पढ़ें :-
- Spam Score Kya Hai ? Spam Score कैसे चेक करें। In 2020
- Domain Authority Kya Hai ? Blog का DA कैसे बढ़ाएं ? In 2020
Table of Contents
Blogger Vs WordPress कौन सा बेस्ट है और क्यों ?
#1 Blogger Vs WordPress यूज करने में आसान कौन है ?
अगर आप न्यू है और आपको टेक्निकल नॉलेज कम है। तो आपको Blog को यूज करने में कोई परेशानी नहीं आएगी। क्योंकि इसमें आपको कोई भी ऐसी टेक्निकल काम ज्यादा नहीं करना सिर्फ थोड़ा सा है। वह भी मीनू ऐड करना जैसे छोटा मोटा काम
WordPress यूज करने के लिए आपको टेक्निकल नॉलेज होना बहुत जरूरी है। क्योंकि इसमें हमें WordPress होस्टिंग में इंस्टॉल करना होता है। और उसके साथ-साथ कुछ टेक्निकल Term & Condition भी आ जाती है पर अगर आप उनके बारे में सर्च करेंगे तो आपको उनके Tutorial भी मिल जाएंगे।
आसान शब्दों में कहूं तो Blogger में Blog बनाने में आपको कोई परेशानी नहीं होगी और नॉर्मल जैसे फेसबुक अकाउंट बनाते हैं। उतनी ही आसानी से आप अपना खुद का Blog बना सकते हैं लेकिन WordPress में आपको थोड़ी मुश्किल जरूर होगी ।
#2 Blogger Vs WordPress Price :-
Blogger बिल्कुल फ्री है उसमें आप बिना एक भी रुपए खर्च किए अपना ब्लॉग या Website आसानी के साथ बना सकते हैं लेकिन WordPress Open Source Software है, जहां आपको Website बनाने के लिए होस्टिंग खरीदनी पड़ती है। जिसमें पैसे लगते हैं । साथ ही आपको Domain Name की भी जरूरत पड़ती है।
#3 Blogger Vs WordPress ज्यादा Feature किसमे हैं ?
अगर आप blogger पर अपना आर्टिक्ल लिखते हो तो ये काम दोनों में बराबर तरीके से होता है । यह आप blogger पर आसानी से कर सकते हो लेकिन अगर आपको ज्यादा फीचर चाहिए तो वो आपको WordPress पर ही मिलेगा क्यूकी आप Blogger सिर्फ व्ही चीज इस्तेमाल कर पाओगे जो वहा दिया है जबकि आप WordPress मे आप अपनी जरूरत के अनुसार कुछ भी नया जोड़ सकते हो ।
#4 Blogger Vs WordPress SEO Friendly कौन है ?
SEO यानी सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन की बात की जाए तो दोनों ही बराबर हैं क्योंकि सर्च इंजन में पोस्ट रैंक करवाने के लिए कुछ चीजें जरूरी है।
- पोस्ट मेटा डिस्क्रिप्शन
- Quality पोस्ट
- Quality बैकलिंक्स
और यह सब चीजें WordPress और Blogger दोनों में हो जाती है और उन में कोई अंतर नहीं है। तो यह कहना गलत होगा कि एक ज्यादा SEO फ्रेंडली है और दूसरा नहीं इसलिए दोनों बराबर है।
लेकिन WordPress में जैसा कि मैंने बताया हम इस में एक्स्ट्रा फीचर भी ऐड कर सकते हैं तो उन्हीं में से एक yoast Plugin है। जिसकी मदद से कीवर्ड सेट कर के पोस्ट लिख सकते हैं। जिससे हमें ऑटोमेटिक पता चल जाता है कि पोस्ट में हमारे कीवर्ड की डेंसिटी क्या है? जिसको हम टारगेट कर रहे हैं।
तो अगर सिंपली कहा जाए तो SEO का दोनों में कोई फर्क नहीं है पर Seo करने में WordPress में हम Plugin का इस्तेमाल कर सकते हैं जो सुविधा आपको Blogger में नहीं मिल सकती ।
#5 Blogger Vs WordPress सिक्योर कौन है
अगर Website की Security की बात की जाए तो पूरी दुनिया में 100% Secure Website कोई भी नहीं है। गवर्नमेंट साइट तक हो जाती है। हैकिंग से अपनी साइट को बचाना है तो हमेशा सिक्योरिटी बढ़ाने वाले कदम उठाएं।
Blogger पर Blog बनाने के लिए हमारी Gmail आईडी से लॉगिन करना होता है उसके बाद हम लोग Blog बना सकते हैं लेकिन WordPress पर हमे बहुत ही Configuration करनी होती है और अगर कहीं कुछ गड़बड़ हो जाए तो हमारी साइट को हैक करना हैकर के लिए आसान हो जाता है।
अगर हम Security के सारे कदम ठीक से उठाए तो हैक करना इतना आसान नहीं होता। आप WordPress Site Security को बढ़ाने के लिए Plugin का यूज कर सकते हैं जैसे Wordfence
Blogger Site Security को हैक करना इतना आसान नहीं है अगर कंपेयर करें WordPress से तो ।Blogger की Security बढ़ाने के लिए आपने जिस Gmail से blog बनाया है वह किसी को ना बताएं और अपना Main ईमेल अलग रखें तो किसी के लिए आपकी साइट को हैक करना इंपॉसिबल होगा ।
यह भी पढ़ें :-
- Copyright Content Use करने के फायदे और नुकसान In 2020
- Whatsapp Sticker कैसे बनाएं ? Create Whatsapp Sticker 2020
#6 Blogger Vs WordPress हाई Quality वाली Website
अगर आपको एक नॉर्मल Website बनानी है जिसकी डिजाइन भी सिंपल होनी चाहिए तो यह काम आप WordPress या Blogger दोनों वेबसाइटों पर कर सकते हैं लेकिन अगर आपको एक ऐसी Website बनानी है जिसमें बहुत से फीचर्स हो तो आपको WordPress ही सेलेक्ट करना चाहिए। Blogger पर हम ज्यादा एक्स्ट्रा कुछ ऐड नहीं कर सकते । Blogger या WordPress पर ज्यादा अच्छी डिजाइन के लिए बढ़िया टेंपलेट को इस्तेमाल कर सकते हैं।
जैसा कि आपने देखा दोनों ही प्लेटफार्म लगभग बराबर है किसी में कुछ अच्छा तो किसी मे कुछ पर अब आपको अंदाजा तो लग ही गया होगा कि आपको किस पर अपनी साइड बनानी है। मेरा सुझाव है अगर आप न्यू हैं तो आप Blogger पर अपना Blog बनाये क्यों की यह आसान है और फिर अगर आप कुछ समय बाद अपने Blog को प्रोफेशनल तरीके से आगे बढ़ाना चाहते हैं तो आप बहुत आसानी से Blogger से WordPress पर मूव कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें :-
- Backlink Kya Hai ? Backlink से फ़ायदे और Backlink कैसे बनाते हैं ? in 2020
- Web Directory Submission क्या है? अपनी Website को क्यों कैसे और कहां सबमिट करें?
Conclusion :-
दोस्तों उम्मीद करता हूं आपको मेरी साइट Technofact पर दी गई जानकारी Blogger Vs WordPress | Best Blogging Platform In 2020 पसंद आई होगी क्योंकि आज मैंने आसान शब्दों में आपको काफी कुछ बताने का प्रयास किया है।
आपको आपके सवालों के जवाब यहां मिल गए होंगे अगर आपको हमारी पोस्ट अच्छी लगी तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करना ताकि यह जानकारी ज्यादा से ज्यादा लोगों तक जरूर पहुंचे।
तो दोस्तों आज के लिए बस इतना ही दोबारा फिर से टेक्नोलॉजी एवं टिप्स एवं ट्रिक्स से संबंधित जानकारी लेकर दोबारा फिर हाजिर होंगे तब तक के लिए अलविदा
! साइट पर आने के लिए आपका धन्यवाद !
अगर आपको यह पोस्ट पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों को जरूर शेयर करें !
Sir meri site logger pr h to kya hum WordPress par move ho skte h ?
Aesa karne se hmari bloggger ki sari mehnat bekar ho jayegi
Bilkul bhi nhi.
Aap bahut aasani se blogger se WordPress par shift ho sakte hai . Esse aapki google ranking m v koi fark nhi aayega .
Sir blogger se WordPress par move hone k liye kya kya chijo ki jarurat hoti h ??
Apko sabse pahle ek achchi hosting ki jarurat padegi or ek Custom domain name .
Eske bina aap WordPress par site nhi bna skte .
Nice article bro
Thanks for visit bro .