Internet आज के टाइम में सबसे ज्यादा जरूरी है और अगर आपका कोई Bussiness है तो उसको बढ़ाने के लिए Internet आपके लिए बहुत ही ज्यादा फायदेमंद हो सकता है। अगर आपको सीखना है Internet की मदद से कैसे अपने Bussiness को बढ़ाएं तो आप Free Online Digital Marketing Course की मदद ले सकते हैं। जहां आपको इसके बारे में पूरी तरह से सिखाया जाएगा और जब आप यह सब सीख जाएंगे तो आपको Google की तरफ से एक Certificate भी मिलेगा ।
आपका कोई Bussiness है, कोई दुकान है, जिसको आप शुरू करना चाहते हैं तो उसके लिए आपको क्या-क्या करना है? और कैसे करना है? उसकी पूरी जानकारी आपको इस Free Online Digital Marketing Course में मिलेगी। जिसमें Seo, Social Network, Smm के अलावा और भी बहुत से टॉपिक के बारे में जानकारी दी जाएगी ।
Table of Contents
Free Online Digital Marketing Course In 2021
यह जो Google का Free Online Digital Marketing Course है, इसका नाम है Digital Unlocked । इस Course को 23 टॉपिक में बताया गया है और अगर आप इन टॉपिक्स को लर्न कर लेते हैं तो आपको Online अपने Bussiness को कैसे बढ़ाना है? उसकी पूरी जानकारी हो जाएगी ।
यह Free Online Digital Marketing Course आप Offline भी कर सकते हैं। उसका चार्ज 1500.Rs है। अगर आपको Offline करना है तो आपको देखना पड़ेगा कि अभी Google का यह Event किस City में हो रहा है और अगर आप उन City में से कहीं अटेंड कर सकते हैं, तो आपको उसका रजिस्ट्रेशन करना होगा। वहां आपको यह पूरे 23 टॉपिक्स के बारे में सिखाया जाएगा।
Free Online Digital Marketing Course
यह भी पढ़ें :-
- Podcast kya Hota Hai और अपनी Podcast कैसे बनाएं ? In 2021
- Google Algorithm क्या है? यह कैसे काम करता है? In 2021
- Google Assistant in Hindi क्या है? इसका उपयोग कैसे करें?
#1 Digital Unlocked Offline Training
अगर आपको Offline करनी है तो आप ऊपर दिए बटन पर क्लिक करके उनकी साइट पर जा सकते हैं। वहां देखें अगर आप की City या उसके आसपास की City में हो रहा है तो आप रजिस्टर कर लीजिए और वहां आप यह सब सीख सकते हैं ।
आप इस Course को Online भी सीख सकते हैं और अगर आप Online सीखते हैं तो यह बिल्कुल Free है ।
#2 Digital Unlocked Online Training
Free Online Digital Marketing Course करें और Google से Certificate पाए ।
अब अगर आपको Online यह Free Online Digital Marketing Course करना है तो आपको क्या करना चाहिए चलिए हम देख लेते हैं ।
Step 1. सबसे पहले तो आपको उसकी Site Digital Unlocked पर जाना है । अब आपको अपना Account ओपन करना है। उसके लिए आप Start Learning Online पर क्लिक करें ।
Step 2. अब आपको Login करना है। आप अपने Gmail Account से Login कर सकते हैं या फिर अगर आपकी कोई और Email आईडी है तो आप उससे भी Login कर सकते हैं ।
Step 3. Login करने के बाद आप से नाम पूछा जाएगा। यह नाम ही आपके Certificate पर लिखा हुआ आएगा। जब आप Free Online Digital Marketing Course कंप्लीट कर लेंगे ।
Step 4. अब आपको Dashboard में जाना है, फिर अपनी लर्निंग स्टार्ट करनी है ।
Step 5. अब आपके सामने एक टॉपिक आ जाएगा। उसमें एक वीडियो होगा और उसकी स्क्रिप्ट भी लिखी होगी। जिसको आप चाहे तो Read भी कर सकते हैं। आपको वीडियो देखकर उसके बारे में लर्न करना है। वीडियो देखकर सीखने के बाद आपको Take Activity पर क्लिक करना है ।
Step 6. अब आपके सामने एक टेस्ट आएगा। जिसमें आपको कोई कंडीशन दी जाएगी । आपको वह समझ कर उसका आंसर देना है ।
- क्या कंडीशन है उसको रीड करें
- Question के हिसाब से अपने जवाब को सेलेक्ट करें। यह बहुत से टाइप का आता है तो आपको Question सही समझ कर ही अपना आंसर देना है ।
- आंसर सबमिट करें
Step 7. अब अगर आपका आंसर सही होगा तो न्यू लेसन आ जाएगा और अगर आपका आंसर गलत बताएगा तो आप अच्छे से Question को समझें और फिर से जवाब दें। या फिर दुबारा से वीडियो को देखकर सीखें उसमें क्या बताया है ।
इस तरह आपको हर टॉपिक से जितने भी लेसन है। उनके वीडियो देखकर सीखना है और उसके बाद आपको उनका एक्शन लेकर जो Question है उसका जवाब देना है। जब आप पूरे लेसन कंप्लीट कर लेंगे तो लास्ट में आपका एक एग्जाम होगा ।
Step 8. एग्जाम में आपसे उसी टॉपिक से रिलेटेड Question पूछे जाएंगे जिनका आंसर आपको सेलेक्ट करके सबमिट करना है, तो आपको एग्जाम कंप्लीट करने पर उसका Badge मिल जाएगा ।
इसी तरह आपको 23 टॉपिक को लर्न करके उनके एग्जाम क्लियर करना है। जिससे आपको 23 Badge मिलेंगे और उसके बाद आपको Google की तरफ से इनको लर्न करने का Certificate भी मिलेगा ।
आपने कितनी लर्निंग की है आप वह भी प्रोग्रेस बार में देख सकते हैं जो आपको डैशबोर्ड में नीचे दिखेगा ।
जब आप 23 टॉपिक को कंप्लीट कर लेते हैं तो Google की तरफ से आपको इसका Certificate मिलेगा। जिसको आप दिखा कर कह सकते हैं कि आप Digital Marketing में मास्टर है और आपको उसकी पूरी जानकारी है ।
अब आप जान चुके हैं की आप कैसे Digital Marketing को सीख कर उसके मास्टर बन सकते हैं और उसका Google Certificate भी पा सकते हैं।
यह भी पढ़ें :-
- Top 50 Most Usefull Website ki jaankari hindi me 2021
- भारत में पहला 5G Smartphon In India कब लॉन्च किया जाएगा?
- Blogging vs Youtube कौन है बेस्ट और किस में है ज्यादा पैसा In 2020
मैं भी इस Free Online Digital Marketing Course को कर रहा हूं मैंने कुछ टॉपिक और बचे हैं जिनको मैं जल्द ही लर्न करके उसका Certificate भी शेयर करूंगा।
अगर आपने हमारा ग्रुप ज्वाइन नहीं किया है तो अभी जॉइन करें। वहां अगर आपको कोई हेल्प चाहिए होगी तो वह भी मिल जाएगी ।
Conclusion :-
दोस्तों उम्मीद करता हूं आपको मेरी साइट Technofact पर दी गई जानकारी पसंद आई होगी क्योंकि आज मैंने आसान शब्दों में आपको काफी कुछ बताने का प्रयास किया है। आपको आपके सवालों के जवाब यहां मिल गए होंगे
अगर आपको हमारी पोस्ट अच्छी लगी तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करना ताकि यह जानकारी ज्यादा से ज्यादा लोगों तक जरूर पहुंचे।
तो दोस्तों आज के लिए बस इतना ही दोबारा फिर से टेक्नोलॉजी एवं टिप्स एवं ट्रिक्स से संबंधित जानकारी लेकर दोबारा फिर हाजिर होंगे तब तक के लिए अलविदा !
! साइट पर आने के लिए आपका धन्यवाद !
अगर आपको यह पोस्ट पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों को जरूर शेयर करें !
- 2Shares
Superb article panday ji
Keep it up
Thank you nitish bhai
Invite me to group wa
Welcome