आपके पास ब्लॉग लिखने के लिए कोई खास वजह होना चाहिए, तभी आप अपने कंटेंट में सही तरीके से ध्यान दे सकते है। Fresh Blog Content का सगूफा नया नहीं है, यह बहुत पुराना है।
फ्रेश कंटेंट के वजह से आपके साइट में ज्यादा audience’s विजिट करते है जिस वजह से आपको बहुत फायदा पहुँचता है।
यह भी पढ़ें :-
- Blog Kaise Banaye 2021 ? ब्लॉग कैसे बनाए जाते हैं in हिन्दी
- Blog Kis Topic Par Banaye ? Top 10 New Blog idea in 2021
Table of Contents
Fresh Blog Content के फायदे बहुत है:
- आपके यूजर हमेशा साइट विजिट करते रहते है क्योंकि आप कंटेंट को अच्छे तरीके से एक्सप्लेन करते है।
- विजिट काउंट भी इम्प्रूव होता है और आपका कमाई भी बढ़ता चला जाता है।
- गूगल या और भी सर्च इंजन आपको सर्च पेज में बेहतर रैंकिंग प्रदान करता है।
- कंटेंट फ्रेश नहीं होने से आपको बहुत नुकसान होता है क्योंकि आपके साइट का अथॉरिटी हाई नहीं होता है।
और आप जितना भी बेहतर तरीके से कंटेंट लिखते है पर यह top 50 में भी जगह नहीं बना पाता है।
आपको यह मालूम होना चाहिए 75% विजिटर पहले पेज के पहले पोस्ट को ही विजिट करता है और बहुत ही कम बार ऐसा होता है की वह सेकंड पेज भी खोल कर देखे।
ऐसे में अगर आपका कोई पोस्ट 70वें पेज में show करें तो वहाँ तक तो कोई किसी मजबूरी में ही जाएगा।
एक ही तरह के टॉपिक पर कई पोस्ट पब्लिश होने के वजह से।
5 – 10 पेज तो उसी टॉपिक से भरा होता है और विजिटर यह तय नहीं कर पाता है की किसे खोले और किसे नहीं।
फ्रेश कंटेंट होने के वजह से आपको बहुत सारे साइट से कम्पटीशन नहीं करना पड़ता है या कम्पटीशन बहुत कम होता है।
और इसी वजह से आपके पोस्ट को top 5 में जगह मिल जाता है।
और जिस keyword से आपका साइट विजिट होता है उसका CPC भी अधिक होता है।
जल्दी से आपके साइट के रैंकिंग में सुधार होता है और साइट अथॉरिटी भी सुधार होता है।
और आप more competetive keyword से भी फर्स्ट पेज में रैंक करने लगते है।
How to Find Fresh Content
#1 Know your Competitor
सबसे पहले आप अपने similar sites को जानने का प्रयास करें कि वह किसी टॉपिक पर अपने पोस्ट लिखता है।
साथ ही उसके लिखने का स्तर कैसा है।
फिर यह जानने का प्रयास करें सर्च बॉक्स में लोग क्या-क्या खोजते है और क्या आपके similar साइट्स उस टॉपिक पर कोई पोस्ट लिखते है अथवा नहीं।
अगर लिखते भी है तो वह क्या हाई क्वालिटी होता है या बस डेफिनेशन देकर निकल रहे है।
#2 Language
इंटरनेट में और किसी के तुलना में इंग्लिश भाषा में बहुत पोस्ट है और उनका quality भी बहुत हाई है।
जैसे What is a Pillar Content
और इसे सर्च करते ही एक पेज खुलता जिसमे बहुत सारे राइटर इस टॉपिक पर अपना पोस्ट लिखा होता है।
अमूमन हर पोस्ट में 3K से ज्यादा वर्ड्स होता है।
अब हम इसी टॉपिक को हिंदी में खोजते है:
जैसे…..
Pillar Post in Hindi……
What is a Pillar Post in Hindi….
What is Pillar Post Hindi…….
Pillar Post Kya Hai…….
पिलर पोस्ट क्या होता है……
अब इसे सर्च करते है।
यहाँ आप देख सकते है एक भी पोस्ट ऐसा नहीं है जो pillar post पर लिखा गया हो। बस पिलर पोस्ट का मीनिंग वाले ही ब्लॉग दिखा रहा है।
उलटे pillar post कीवर्ड के वजह से इंग्लिश पोस्ट ही दिख रहा है।
इसके अलावा अगर आप बंगाली, नेपाली, तेलुगु में पोस्ट लिखते है तो आपको कई फ्रेश कंटेंट मिलते है और इस वजह से सर्च पेज में higher ranking मिलता है।
#3 Use Synonym Word
पोस्ट में एक ही वर्ड को बार-बार लिखने से उसका यूनिकनेस खत्म हो जाता है और keyword stuffing के वजह से penguins algorithm आपको पेनल्टी भी लगा सकता है।
इस तरह के कॉमन समस्या से बचने के लिए समान अर्थ रखने वाले शब्दों का इस्तेमाल करें।
इससे पोस्ट लिखने में ज्यादा दिक्कत नहीं होगा और आप एक ही बातों को कई तरह से एक्सप्लेन कर सकते है।
#4 Create Own Graphics
कई सारे ब्लॉगर अपना खुद का ग्राफ़िक नहीं बनाते है। वह फ्री फोटो साइट Pixabay.com या गूगल से इमेज डाउनलोड करके पोस्ट लिखते है।
इसका बहुत नुकसान है:
- हमेशा ध्यान रखना पड़ता है कॉपीराइट से बचने का।
- फ्री साइट में (फोटो&वीडियो) सबके लिए उपलब्ध होने के कारण बहुत सारे ब्लॉगर एक ही ग्राफ़िक्स का इस्तेमाल करते है।
- लाइसेंस वाले ग्राफ़िक का कॉस्ट बहुत हाई होता है और आप अपने ब्लॉग से इतना नहीं कमा पाते है कि एक फोटो परचेस करने के बदले $100 – $150 दे।
खुद के ग्राफ़िक्स बनाना ज्यादा मुश्किल काम नहीं है।
एडॉब फोटोशॉप या कंप्यूटर ग्राफ़िक सॉफ्टवेयर में कुछ दिन ट्रेनिंग लेकर सिंपल से मीनिंग फुल ग्राफ़िक आसानी से बना सकते है।
और कुछ दिनों बाद आप हाई क्वालिटी ग्राफ़िक बनाना सीख जाते है क्योंकि बाद में इसे बनाना लगभग आसान हो जाता है।
इसके अलावा खुद के ग्राफ़िक को यदि कोई इस्तेमाल करता है, तो अपने ब्लॉग में DMCA सर्टिफिकेट लगा सकते है और किसी के copy करने पर क्लेम भी कर सकते है।
Check Others Sites
#1 Wikipedia
विकिपीडिया एक बहुत बड़ा सोर्स है। जहाँ हर तरह टॉपिक को कवर करके लिखा जाता है।
क्योंकि यह फ्री है और यहाँ पब्लिक ही कंटेंट लिखता, पढ़ता है और उसे एडिट भी।
यहाँ आपको ऐसे कंटेंट मिल सकते है जिसपर किसी न अबतक कोई पोस्ट नहीं लिखा है या लिखा है तो बहुत।
#2 Youtube
यह फिलहाल दूसरे नम्बर पर गूगल में रैंक कर रहा है और हर घंटे इसमें बहुत सारे टॉपिक्स पर वीडियो बनाया जाता है।
इस पर बहुत कंटेंट है जो गूगल में भी नहीं हो सकता है। बस उसी टॉपिक को खोजना है और उस पर रिसर्च करके पोस्ट लिख सकते है।
इसके अलावा यूट्यूब के फ्रंट पेज में आने वाले टॉपिक पर भी फ्रेश कंटेंट का आईडिया मिल सकता है।
#3 Reddit
यह एक कम्युनिटी साइट है कोरा के तरह, जहाँ आप खुद का कोई पेज बनाकर इसे आसानी से यूजर के बीच प्रोमोट कर सकते है और इसके बदले आपका नया ब्लॉग ट्रैफिक में काफी सुधार होता है।
इसके अलावा आप किसी और यूजर को सपोर्ट करके भी, समर्थन पा सकते है।
यह भी पढ़ें :-
- On Page SEO Optimization क्या है ? On Page Seo के फ़ायदे In 2021
- Off Page SEO Optimization क्या है ? Off Page Seo के फ़ायदे In 2021
आज का यह पोस्ट As Guest Post लिखा गया है ।
Conclusion :-
तो यह था कुछ मुख्य पॉइंट्स Fresh Blog Content Ke Liye Naya Topics Kaise Khoje ? 2021 जिसको फॉलो करके आप अच्छा पोस्ट लिख सकते है।
तो आज का पोस्ट आपको कैसा लगा हमें कमेंट करके जरूर बताये और आगे से इस तरह के पोस्ट को पाने के लिए ईमेल न्यूज़ लेटर जरूर सब्सक्राइब करें।
! साइट पर आने के लिए आपका धन्यवाद !
अगर आपको यह पोस्ट पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों को जरूर शेयर करें !
Best luck your blog website
Thank you for visit.
Bhai sahab aapne mera blog URL kyon hata diya.
Check your inbox.
Apse Kuch Baat Karni Hai Plz Content My WhatsApp Numbar
Pls send me your no. In mail :- kirajtech@gmail.com