Incoming Call Lock Kaise Kare: दोस्तों अगर आपके पास भी कोई पर्सनल कॉल आती है और आप अपनी पर्सनल कॉल को Lock करने के बारे में सोच रहे हैं। या पर्सनल कॉल को Lock करने के लिए इंटरनेट पर आने वाली कॉल को कैसे Lock करें? अगर आप इसके बारे में जानकारी ढूंढ रहे हैं तो आप सही जगह पर आए हैं। क्योंकि आज की पोस्ट में हम आपको Incoming Call को Lock करने के बारे में पूरी जानकारी बताने जा रहे हैं।
अगर आप अपनी कॉल को Lock कर देंगे तो आपकी आने वाली कॉल पूरी तरह से सुरक्षित रहेगी। और आपके अलावा इस Incoming Call को कोई रिसीव नहीं कर पाएगा. दरअसल, कुछ ऐसा होगा जब आप Incoming Call पर Lock लगा देंगे। तो आपके मोबाइल फोन पर आने वाली किसी भी कॉल से पहले एक Lock दिखाई देगा।
इस Lock का पासवर्ड डालने के बाद ही आप इन इनकमिंग कॉल्स को रिसीव कर पाएंगे। क्योंकि बिना पासवर्ड के Incoming Call पर लगा Lock नहीं हटाया जा सकता है. तो आप इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़ें ताकि आप आसानी से सीख सकें कि Incoming Call को कैसे Lock करें।
Incoming Call Lock क्या है?
Incoming Call Lock क्या है? अगर इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है तो सबसे पहले आइए इसके बारे में जान लें। Incoming Call Lock का मतलब है कि आपके मोबाइल पर आने वाली हर कॉल को Lock करना होगा। इस Incoming Call Lock को लगाने से आपके बिना कोई भी आपके मोबाइल पर कॉल नहीं उठा सकता है।
क्योंकि इसमें एक Lock लगा हुआ है और ये Lock सिर्फ आपको ही पता है. जब भी आपके मोबाइल पर कोई कॉल आए तो सबसे पहले आपको उसका Lock खोलना होगा तभी आप उस कॉल का जवाब दे पाएंगे।
Incoming Call Lock Kaise Kare ?
Step 1. Incoming Call को Lock करने के लिए सबसे पहले आपको नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करना होगा।
Incoming Call Lock
Step 2. जैसे ही आप इस लिंक पर क्लिक करेंगे आप प्लेस्टोर पर चले जाएंगे। यहां से आपको Incoming Call Lock एप्लिकेशन डाउनलोड और इंस्टॉल करना होगा।
Step 3. इस एप्लीकेशन को इंस्टॉल करने के बाद आपको इस एप्लीकेशन को ओपन करना होगा। जैसे ही आप इस ऐप को ओपन करेंगे तो आपको 5 स्टेप्स दिखाई देंगे।
Step 4. सबसे पहले आपको परमिशन से संबंधित विकल्प दिखाई दे रहा होगा। इसमें आपको 2 परमिशन देने होंगे। पहला आपको ड्रा ओवर अदर ऐप्स और दूसरा रीड फोन स्टेट दिखेगा। तो आपको इन दोनों परमिशन को अनुमति देनी होगी।
Step 5. अब आपको सेट Lock टाइप दिखाई देगा। यहां आपको दो विकल्प दिखाई देंगे, जिसमें पैटर्न और पिन दोनों विकल्प हैं। आप चाहें तो अपनी इनकमिंग कॉल्स को पैटर्न के जरिए Lock भी कर सकते हैं। या फिर आप Incoming Call को पिन के जरिए भी Lock कर सकते हैं. इसमें से आप अपनी Incoming Call को जिस तरह से Lock करना चाहते हैं उसे चुन सकते हैं।
Step 6. इस Step में आपको सेट पिन या सेट पैटर्न का विकल्प मिलेगा। अगर आपने यहां Pin सेलेक्ट किया है तो यहां आपको अपना पिन सेट करना होगा. अगर आपने पैटर्न सेलेक्ट किया है तो यहां आपको अपना पैटर्न सेट करना होगा। इस विकल्प पर आपको पिन या पैटर्न सेट करना होगा। ध्यान रखें कि आपको वह पिन या पैटर्न याद रखना है। क्योंकि जब कोई Incoming Call आएगी तो आप पिन या पैटर्न डालने के बाद ही उस Incoming Call को रिसीव कर पाएंगे।
Step 7. अगले Step में आपको Enable का ऑप्शन दिखेगा तो आपको इसे यहां इनेबल कर देना है. क्योंकि इसे इनेबल करने के बाद ही आपकी Incoming Call Lock हो जाएगी।
Step 8. आखिर में आपको सेटिंग्स का ऑप्शन मिलेगा, यहां से आप सेटिंग्स में जाएं। सेटिंग्स में जाने के बाद आपके सामने कई विकल्प खुल जाएंगे। इसमें आपको ऊपर की तरफ दो विकल्प दिख रहे होंगे, जो हर मोबाइल में सपोर्ट नहीं करते। लेकिन अगर आपके फोन में यह सपोर्ट करता है तो सबसे पहले इनेबल ऑटो स्टार्ट विकल्प पर जाकर इसे इनेबल करें। इसमें अगर आप टाइम शेड्यूल सेट रखेंगे तो कॉल Lock अपने आप शुरू हो जाएगा। नीचे आपको रिमूव ऐड्स दिखेगा, अगर आप ऐड हटाना चाहते हैं तो यहां से ऐड हटा सकते हैं।
इसके अलावा इसके नीचे आपको सेट बैकग्राउंड का विकल्प भी दिखाई देगा। सेट बैकग्राउंड में आप अपनी पसंद का कोई भी बैकग्राउंड चुन सकते हैं।
तो इस तरह आप अपनी Incoming Call को Lock कर सकते हैं और अपनी प्राइवेट Incoming Call को Lock कर सकते हैं।
![]() |
Conclusion :-
मुझे उम्मीद है कि आपको आज का हमारा आर्टिकल Incoming Call Lock Kaise Kare पसंद आया होगा। आपको Incoming Call को Lock करने का तरीका पसंद आया होगा। अगर आपका इससे जुड़ा कोई सवाल है तो आप मुझसे कमेंट करके पूछ सकते हैं। और रोजाना ऐसे पोस्ट पढ़ने के लिए हमारे ब्लॉग से जुड़े रहें।