Internet इस Word से शायद ही कोई अनजान होगा। जब से Internet आया है तब से पूरी दुनिया का नजरिया ही बदल गया है। Internet के आने के बाद बहुत से काम आसान हो गए हैं। यदि आप भी Internet यूज करते हैं तो जरा सोचिए कि यदि Internet नहीं होता तब आपका क्या होता? आज मैं आपको बताऊँगा Internet Amazing Fact और Interesting जानकारी हिंदी में ।
आप अपने Information कहां पर जाकर Search करते? और बहुत से अपने काम Internet के बिना कैसे करते? Facebook और Twitter जैसे सोशल मीडिया Website नहीं होते तो आप अपने दोस्तों से कांटेक्ट में कैसे रहते हैं ?
आज के टाइम में Internet के बिना रहना बहुत मुश्किल है। कुल मिलाकर Internet के आने से हमारे जीवन में बहुत चेंजिंग आई है। जैसे Internet के होने से हम अपना ज्यादा से ज्यादा काम घर पर बैठकर ही कर लेते हैं ।
यह भी पढ़ें :-
- Podcast kya Hota Hai और अपनी Podcast कैसे बनाएं ? In 2020
- Top 10 Idea For Blog post Free pramotion In 2020
Internet Amazing Fact की मदद से हम यह सभी काम आसानी से कर सकते हैं ।
- Online शॉपिंग कर सकते हैं ।
- Online मोबाइल रिचार्ज कर सकते हैं ।
- Online पैसे कमा सकते हैं ।
- Online कोई भी जानकारी ले सकते हैं ।
- Online एग्जाम के रिजल्ट देख सकते हैं ।
- Online दोस्तों से जुड़े रह सकते हैं Internet की मदद से ।
यह बात भी सच है कि अगर Internet नहीं होता तो आप हमारी यह पोस्ट भी नहीं पढ़ पाते ।
इन्हीं सभी को देखकर मैं आज आपको 25+ Internet Amazing Fact और Interesting जानकारी के बारे में बताऊंगा। यह सभी Internet Amazing Fact बहुत ही Interesting Fact है और आपको इन Interesting Fact के बारे में जानने में बहुत मजा आएगा ।
Internet Amazing Fact और Interesting जानकारी :-
Fact 1. Internet पर 1st Website 6 अगस्त 1991 को पब्लिश हुई और उस Website का नाम “info.cern.ch” था
Fact 2. Internet पर 800 Million से भी ज्यादा Website है और उनमें से 350 Million से भी ज्यादा Blog हैं ।
Fact 3. Internet पर 5,000 से भी ज्यादा New Domain/Hour और 45 Million/Year रजिस्टर होते हैं ।
Fact 4. पूरी दुनिया में जितने लोग रहते हैं उनमें से 40% लोग Internet का प्रयोग करते हैं ।
Fact 5. Internet पर 3,000 से भी ज्यादा Website रोज Hack होती हैं ।
Fact 6. Youtube पर पहला Video “Meet At Zoo” के नाम से 23 अप्रैल 2005 को जावेद करीम के द्वारा अपलोड किया गया था ।
Fact 7. Youtube पर हर एक सेकंड में 1,00,000 से भी ज्यादा Video देखा जाता है ।
Fact 8. गंगनम स्टाइल ( Gangnam Style ) Youtube पर सबसे ज्यादा बार देखा गया Video है। जिसको अभी तक 2,57,33,67,187 से भी ज्यादा बार देखा गया है ।
Fact 9. Twitter की कुछ बातें :-
- Twitter पर पहला ट्वीट 21 मार्च 2006 को ( Jack Dorsey )जैक डोर्सी के द्वारा किया गया था।
- Twitter पर Total User 310 Million है ।
- Twitter पर मंथली ट्रैफिक 1 बिलियन है ।
- Twitter पर Active User 83 % है ।
- Twitter कंपनी में 3800+ लोग काम करते हैं ।
- Twitter का ऑफिस 35+ Country से ज्यादा जगह है ।
- Twitter 40+ से ज्यादा लैंग्वेज सपोर्ट करता है ।
Fact 10. इंडिया में 50 करोड़ से ज्यादा लोग Internet का प्रयोग करते हैं ।
Fact 11. “Mark Jukarberg” ( Founder Of Facebook ) का खुद का 4 Original Facebook प्रोफाइल है ।
Fact 12. Internet पर पहला ईमेल 1971 को ( Ray Tomlinson ) राय तोमलिनसन के द्वारा सेंड किया गया था ।
Fact 13. Internet पर पहला रजिस्टर्ड Domain Name symbolics.com है ।
Fact 14. Facebook पर हर एक सेकंड में 50,000 से भी ज्यादा लाइक किए जाते हैं ।
Fact 15. Internet पर 37 % से भी ज्यादा Porn Website है ।
Fact 16. व्हाट्सएप पर हर एक सेकंड में 2,50,000 से भी ज्यादा मैसेज सेंड किए जाते हैं ।
Fact 17. गूगल एडवर्ड में सबसे महंगा कीवर्ड ( Insurance ) इंश्योरेंस है ।
Fact 18. आज Internet 9049 साल पुराना हो गया है। अगर आप खुद जानना चाहते हैं तो इस साइट पर चेक करके जान सकते है ।
Howoldistheinter.net
Fact 19. Tumblr की कुछ बातें :-
- Tumblr पर 294.9+ Million Blog है ।
- Tumblr पर 133.9+ Billion Post है ।
- Tumblr पर 375 लोग काम करते हैं ।
Fact 20. सबसे पहला ईमेल 1971 में Ray Tomlinson ने खुद को सेंड किया था ।
Fact 21. Gmail पर पहला Login करने का वर्ल्ड रिकॉर्ड 1.16 सेकंड का है ।
Fact 23. आज की तारीख में Internet कंप्यूटर से ज्यादा मोबाइल पर चलाया जा रहा है ।
Fact 24. Blogger Google की Free सर्विस है जिसमें हम फ्री में ब्लॉग बना सकते हैं ।
दोस्तों वैसे तो लाखों Internet Amazing Fact होंगे पर उनमें से यह कुछ इंटरेस्टिंग फैक्ट है। आपको यह कैसे लगे? या आपको Internet के बारे में कोई Internet Amazing Fact पता हो तो कमेंट में जरूर बताएं ।
यह भी पढ़ें :-
- Website Traffic बढ़ाने के पांच बढ़िया तरीके In 2020
- Web Directory Submission क्या है? अपनी Website को कैसे और कहां सबमिट करें? In 2020

Conclusion :-
दोस्तों उम्मीद करता हूं आपको मेरी साइट Technofact पर दी गई जानकारी Internet Amazing Fact और Interesting जानकारी हिंदी में पसंद आई होगी क्योंकि आज मैंने आसान शब्दों में आपको काफी कुछ बताने का प्रयास किया है। आपको आपके सवालों के जवाब यहां मिल गए होंगे
अगर आपको हमारी पोस्ट अच्छी लगी तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करना ताकि यह जानकारी ज्यादा से ज्यादा लोगों तक जरूर पहुंचे।
तो दोस्तों आज के लिए बस इतना ही दोबारा फिर से टेक्नोलॉजी एवं टिप्स एवं ट्रिक्स से संबंधित जानकारी लेकर दोबारा फिर हाजिर होंगे तब तक के लिए अलविदा !
! साइट पर आने के लिए आपका धन्यवाद !
अगर आपको यह पोस्ट पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों को जरूर शेयर करें !
Nice article
thanks for visit
Really superb
thanks