On Page Seo Optimization SEO का ही एक भाग है। SEO का मतलब होता है Search Engine Optimization । अपनी Website या Blog को Google सर्च इंजन में फर्स्ट पेज पर लाने के लिए ऑप्टिमाइज करना पड़ता है। यह Optimization 2 तरीके से होता है।
Table of Contents
1. Types Of Seo
- On Page Seo Optimization
- Off Page Seo Optimization
आज हम बात करेंगे On Page Seo Optimization कैसे करते हैं। अब आपको पता चल गया होगा कि On Page Seo Optimization क्या है? लेकिन इस Article में On Page Seo Optimization को SEO के लिए परफेक्ट Optimization कैसे करें, उसके बारे में विस्तार से चर्चा होगी।
यह भी पढ़ें :-
- What Is Seo In Hindi? Seo क्या है? Seo कैसे करते हैं? 2021
- Off Page SEO Optimization क्या है ? Off Page Seo के फ़ायदे In 2021
2. On Page Seo Optimization क्या है ?
On Page Seo Optimization :- Content या Article बनाते टाइम जो भी हम अपने Content या Article में इंप्लीमेंट करते हैं, जैसे टाइटल हेडिंग मीडिया डिजाइन को सही ढंग से ऑप्टिमाइज करना ही सर्च इंजन Optimization कहलाता है।
On Page Seo Optimization क्या है यह जानने के बाद आता है कि इससे बैटर SERP ( सर्च इंजन रिजल्ट पेज ) कैसे करें?
बिना प्रैक्टिकली समझे आप इसे अपने Blog Content पर लागू नहीं कर सकते और अगर आप अपने पोस्ट का On Page Seo Optimization अच्छे से नहीं करते हैं तो आपको बैटर SERP नहीं मिल सकता।
#1 Seo Friendly Permalink :-
Permalink को हमेशा छोटा और Keyword के साथ में लेकर बनाएं।
- बेकार दिखने वाले URL को इग्नोर करें जैसे :- Technofact.in/p=123
- URL को ज्यादा बड़ा नहीं रखें जैसे :- Technofact.in/apne-page-k-liye-on-page-optimization-kaise-kare
Google हमेशा पोस्ट के Permalink में से शुरू के तीन चार वर्ड को ज्यादा वेल्यू देता है। जिसका मतलब है कि हमें अपने URL में सिर्फ Main Foacus Keyword को प्लेस करना चाहिए जिससे हमारा पोस्ट Google में जल्दी Rank हो ।
#2 टाइटल के शुरू में Keyword :-
अगर आप अपने पोस्ट के लिए Main Keyword ( जिस कीवर्ड से आप अपने पोस्ट पर रैंकिंग चाहते हैं ) को टाइटल में प्लेस करते हैं और यह अच्छा भी है क्योंकि यह Google का सबसे इंपोर्टेंट On Page Seo Optimization है।
इसके साथ में आपको इस बात पर भी ध्यान देना चाहिए कि आपको Main Keyword को टाइटल के शुरुआत में रखें।
अगर आप अपने पोस्ट के टाइटल को डायरेक्ट अपने Main Keyword से शुरू नहीं कर पा रहे हैं या कोई मीनिंग ही नहीं बन रहा है है तो भी कोशिश करें कि आप अपने Main Keyword को टाइटल के सेंटर में रखे हैं एंड में नहीं।
#3 चकित करने वाला मल्टीमीडिया
आपके Article में सिर्फ टेक्स्ट होने से कुछ नहीं होता कोशिश होनी चाहिए कि उस Content में Vedios और images भी हो। वीडियो और image के कारण आपके Blog पर आने वाले User कुछ वक्त तक रुकेगा जिससे बाउंस रेट कम होगा और टाइम ऑन पेज बढ़ेगा।
Bounce Rate :- जब User Blog पर आकर बिना Blog पर समय बिताए Blog को बंद कर देता है इससे बाउंस रेट कम होता है।
Time On Page :- विजिटर आपकी Website पर कितना टाइम तक रुक रहा है इससे आपकी Website का टाइम ऑफ पेज का पता चलता है।
अब आप सोच रहे होंगे कि मल्टीमीडिया On Page Seo Optimization के लिए अच्छा कैसे हैं?
आप अपने Content में Attrective Vedios और images ऐड करोगे तो इससे आपके Blog की बाउंस रेट कम होगी यानी User आपकी Website को Close कर दे इसके चांस कम हो जाते हैं जो कि Google में On Page Seo Optimization के लिए अच्छा है और साथ में टाइम ऑन पेज बढ़ेगा जिससे User आपकी Website पर ज्यादा टाइम तक रहेगा तो यह भी Google On Page Seo Optimization के लिए अच्छा है।
कुल मिलाकर Google User बिहेवियर भी देखता है कि User आपकी Website पर कितने टाइम तक रुकता है और कितने User आपकी Website को बिना आगे बढ़े Close कर रहे हैं।
अगर कोई विजिटर आप के Content पर Google से सर्च करके आता है और पेज लोडिंग होते ही आपके उस Content से बैक आ जाता है तो यह आपके सर्च इंजन रैंकिंग के लिए नेगेटिव इफेक्ट डालेगा इसलिए हमारी कोशिश होनी चाहिए कि उस विजिटर को अपनी Website पर रोक के रखना चाहिए।
#4 1st Paragrafh मैं main Keyword ka उपयोग
Main Keyword हमेशा आपके Article या Content में शुरू के फर्स्ट पैराग्राफ में ही होना चाहिए । Keyword को शुरू के वर्ड में ही Use करने से Google पहचान जाता है कि आपका पेज किस बारे में है ।
#5 लोडिंग स्पीड कम करें :-
Google यह भी रिकॉर्ड करता है कि आपके Blog की लोडिंग स्पीड कितनी है? यानी आपके Blog को खोलने की स्पीड फास्ट होनी चाहिए। इसे कम करने के लिए आप अपने Blog पर हाई डेफिनेशन images को Compress कर सकते हैं और अगर आपने Blog को Self Host पर रखा है तो फास्ट स्पीड होस्टिंग ही लें।
अगर आप Google Blogger Use करते हैं तो आपको होस्टिंग की पावर के बारे में देखने की कोई जरूरत नहीं है क्योंकि Blogger प्लेटफार्म में आपकी Website Google के सर्वर पर होस्ट होती है। आप अपनी कोशिश बनाए रखें कि आपकी Website कम से कम 4 सेकंड में ही ओपन हो जाए और अगर आपके Blog पर User इंडियन आते हैं तब आपको अपनी साइड की स्पीड को कम करना ही चाहिए।
रिसर्च से पता चला है कि अगर आपकी Website खोलने में 4 सेकेंड से भी ज्यादा टाइम लेती है तो 75% User आपकी Website को दोबारा विजिट नहीं करेंगे।
GTmatrix.com का Use करके आप अपनी Website की लोडिंग इस्पीड को चेक कर सकते हैं।
Website की लोडिंग स्पीड कैसे कम करें? उसकी कुछ इंपोर्टेंट टिप्स मैंने आपको पहले ही शेयर की है जो Trick आप अपनी Website पर जरूर अप्लाई करें
#6 अपने टाइटल में Modifiers ऐड करें
मोडीफायर मतलब Best, Top, Famous, Guide, Complete Guide, Helpful Etc. आप इन सभी शब्दों को अपने टाइटल में ऐड करने से इसे और भी अट्रैक्टिव बना सकते हैं। जैसे आपको एक Content लिखना है जिसका थीम है – वर्डप्रेस के टूल्स तो इसे टाइटल में इस तरह से ऐड कर सकते हैं।
- Top 10 WordPress Tools
- 10 Famous WordPress Tools
- Best WordPress Tools
अगर आप इस तरह से अपने Article का टाइटल लिखोगे तो आप फेसबुक व्हाट्सएप Google+ आदि Social Website पर शेयर करने पर भी वहां से आपको क्लिक मिलने के चांसेस हाई होंगे और साथ में Google पर Website शो होने के भी हाई चांस होंगे । कि User आपके Blog Content का टाइटल देखे तो तुरंत आपके Blog के Content को ओपन करें।
#7 Social शेयरिंग बटन Use करें
बहुत कम चांस होते हैं आप के Content को पढ़ने के बाद रीडर्स आपके उस Content को अपनी Social प्रोफाइल पर शेयर करें लेकिन जब आप Social शेयर बटन का Use करते हैं तब User आप के Content को शेयर करेंगे।
अगर आप Social शेयर बटन ऐड नहीं करते तो आपके Blog के ऐसे Visiters काफी कम होंगे जो Address Bar से URL कॉपी करके अपने Social प्रोफाइल पर पेस्ट करके शेयर करें। यानी Social शेयर बटन का Use करना बहुत जरूरी है।
अगर आप अपने Content को Social Website पर वायरल करना चाहते हैं तो ध्यान रखे । अगर आप Google Blogger प्लेटफार्म Use करते हैं तो हो सकता है आपके टेंपलेट में ही Social शेयर बटन ऑप्शन हो। अगर नहीं हो तो आपको अलग से Social शेयर बटन ऐड कर लेना चाहिए और वर्डप्रेस में आप सिंपली Dig-Dig Plugin इंस्टॉल कर सकते हैं।
#8 Content Lenth को बड़ा रखें
रिसर्च से पता चला है आपके Content में जितने Lenth होंगे आपके Google फर्स्ट पेज पर रैंक होने के चांसेस उतने ज्यादा हाई होंगे। आप जिस Content की high-ranking चाहते हो और वह Content का टॉपिक भी काफी हाई कंपटीशन में है तब आपको कोशिश करनी चाहिए कि पोस्ट कम से कम 2000 वर्ड में तो लिखा ही जाए और अगर इससे ज्यादा वर्ड में लिखते हो तो और भी बेस्ट हैं और रूल बना देना चाहिए कि हर Content को कम से कम 1000 वर्ड से ज्यादा में लिखें।
जितना लॉन्ग Content होगा उसमें उतनी ही ज्यादा long-tail Keyword को Use में ले सकेंगे यानी On Page Seo Optimization के लिए उतना ही अच्छा होगा ।
#9 अपनी Post मे Internal Link का प्रयोग करें
Internal Link ( इंटरनल लिंक ) का मतलब यह है कि आप अपने नए पोस्ट में पहले किए गए Article का लिंक भी ऐड कर सकते हैं लेकिन उस न्यू Content में उसी Content का इंटरनल लिंक ऐड करें जो उस से रिलेटेड हो।
अगर इसका अच्छा सा Example देखना है तो वह है Wikipedia, Wikipedia पर एवरेज हर पोस्ट पर 50 प्लस इंटरनल लिंक आपको मिल जाएंगे। इस बारे में मेरा सजेशन होगा कि New Content पर कम से कम 2 से 5 Old Content को लिंक करें जिससे आपकी Blog की बाउंस रेट भी कम होगी क्योंकि आप User को एक ही Content नहीं बल्कि उसके साथ में और भी Content पढ़ने के लिए आगे कर रहे हैं । ऐसा करने से विजिटर आपके Blog पर और ज्यादा टाइम तक रुकेगा ।
#10 Use Keyword इन H2, H3, H4
आप अपने Content में H2 एंड H3 को Subheading देने के लिए तो Use करते ही होंगे। अगर नहीं तो इसे Use में ले क्योंकि यह आपके Content को ज्यादा User फ्रेंडली बनाती है और उसमें Keyword रखने से यह On Page Seo Optimization को और भी स्ट्रांग करेगा। आपको यह ध्यान भी रखना है की Keyword की लिमिट भी बराबर होनी चाहिए वह एक लिमिट से ज्यादा ना हो नहीं तो वह भी केवल स्टाफिंग कहलाता है जो हमारे लिए अच्छा नहीं है ।
#11 image On Page Seo Optimization
1. images Name
आप अपने Content में जो image ऐड करते हैं उस image का नाम भी वही दें जो आपके Main Keyword है। ( For Example :- on-page-seo.jpg )
- 123456.jpg
- 654321.jpg
इस तरह से image का नाम नहीं रखें ।
2. ALT Tag image Optimization
- अगर आप Google Blogger प्लेटफॉर्म Use करते हैं तो इसके पोस्ट एडिटर में image में Alt Tag ऐड करने का ऑप्शन है। Alt Tag में भी अपने Main Keyword को ही प्लेस करें।
- अगर आप WordPress प्लेटफार्म Use करते हैं तो इसके पोस्ट एडिटर में भी image में Alt Tag ऐड करने का ऑप्शन है जिसके लिए केवल image के बॉर्डर पर एडिट बटन पर क्लिक करें ।
image Optimization करने का दूसरा रीजन यह है कि आपका Content किस बारे में है Google को यह पता चलने में आसानी होती है जो कि आपको सर्च ट्रैफिक आने में मदद करेगा।
एग्जांपल के लिए आपके Content में दो image हैं जिस पर एलटी टेग एड है। एक पर Online मेक मनी और दूसरे पर ऑफलाइन मेक मनी तो Google समझेगा कि आपका Content मेक मनी टॉपिक पर है।
#12 पोस्ट Discription
हमारी पोस्ट सर्च इंजन में या फिर Social मीडिया में शेयर करने पर जो दिखता है वह उसका टाइटल Permalink और उसका Discription होता है। इन्हीं को देखकर User उन पर क्लिक करता है। एसलिए आपको अपने Discription मे भी Main Keyword का Use करना चाहिए ।
यह भी पढ़ें :-
- Blogger Vs WordPress | Best Blogging Platform In 2021
- Copyright Content Use करने के फायदे और नुकसान In 2021
Conclusion :-
दोस्तों उम्मीद करता हूं आपको मेरी साइट Technofact पर दी गई जानकारी पसंद आई होगी क्योंकि आज मैंने आसान शब्दों में आपको काफी कुछ बताने का प्रयास किया है।
आपको आपके सवालों के जवाब यहां मिल गए होंगे अगर आपको हमारी पोस्ट अच्छी लगी तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करना ताकि यह जानकारी ज्यादा से ज्यादा लोगों तक जरूर पहुंचे।
तो दोस्तों आज के लिए बस इतना ही दोबारा फिर से टेक्नोलॉजी एवं टिप्स एवं ट्रिक्स से संबंधित जानकारी लेकर दोबारा फिर हाजिर होंगे तब तक के लिए अलविदा !
! साइट पर आने के लिए आपका धन्यवाद !
अगर आपको यह पोस्ट पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों को जरूर शेयर करें !
- 2Shares
Really nice article sir ji .
Now tell about off page seo . I want to learn in Hindi like your way .
Thanku for visit.
M jaldi hi off page seo pr v article likhunga .
Nice article
thanku brother