दोस्तों क्या आपको पता है कि Podcast kya Hota Hai ? अगर आप Internet का यूज करते हैं या आपके पास कोई स्मार्टफोन है तो हो सकता है आपने कहीं ना कहीं Podcast शब्द जरूर देखा या सुना होगा। हो सकता है आप Podcast सुनते भी होंगे। हो सकता है आप पहली बार Podcast शब्द सुन रहे हैं तो भी कोई बात नहीं इस पोस्ट में आपको Podcast से संबंधित पूरी जानकारी शेयर की जाएगी ।
यह भी पढ़ें :-
- Blog Kis Topic Par Banaye ? Top 10 New Blog idea in 2020
- Top 10 Blogger Security Tips :- Blogger Site को हैकिंग से कैसे बचाएं ?
#1 Podcast kya Hota Hai ? In Hindi
Podcast का मतलब होता है Internet का Redio मतलब यह Redio की तरह ही है, जिसमें सिर्फ ऑडियो सुनाई देता है। Redio और Podcast में बस यह अंतर है कि Internet की मदद से Podcast को कोई भी कभी भी सुन सकता है, पर Redio में ऐसा नहीं हो सकता ।
Internet के आने के बाद हमारी रोजमर्रा की बहुत सी चीजों में बदलाव हुआ है। अगर किसी को कोई जानकारी चाहिए या अपना मनोरंजन करना है तो Internet की मदद से बड़ी आसानी से कर सकते हैं। जब भी किसी को कोई जानकारी चाहिए होती है तो वह यूट्यूब पर वीडियो देख कर या किसी Website पर आर्टिकल पढ़ के जानकारी लेते हैं । ठीक उसी तरह Podcast सुनकर भी जानकारी ले सकते हैं ।
अगर बात करें Podcast के Future की तो आगे चलकर ज्यादातर लोग Podcast ही सुनना पसंद करेंगे। US, UK, में सबसे ज्यादा Podcast ही सुनी जाती है ।
अगर बात करें इंडिया की तो अभी यहां की लोकल जनता ज्यादा नहीं सुनती पर आने वाले टाइम में Podcast ही सबसे ज्यादा सुनी जाएगी। इंडिया में बहुत से ऐसे Podcast Platform है जिसके 10 मिलियन से भी ज्यादा एप्स डाउनलोड हो चुके हैं तो आप इससे अंदाजा लगा सकते हैं ।
#2 Podcast सुनने के फायदे :-
Podcast सुनने का सबसे बड़ा फायदा है, समय की बचत । जैसे मान लीजिए आप खाना बना रहे हैं या कार ड्राइव कर रहे हैं तो ऐसे में आपका जितना टाइम उसमें लगना है वह तो आप कम नहीं कर सकते पर उस टाइम में आप Podcast सुनकर अपना नॉलेज बढ़ा सकते हैं ।
#3 Podcast कब सुन सकते हैं ?
- जिम करते टाइम
- कार ड्राइव करते टाइम
- आराम करते टाइम
- खाना बनाते टाइम
- फ्री टाइम में
मतलब कभी भी हम Podcast सुन सकते हैं
#4 Podcast कहां सुन सकते हैं ?
वैसे तो किसी भी पॉपुलर Podcast Platform पर सुन सकते हैं। जैसे :- Apple Podcast , Google Podcast , Spofity Podcast आदि क्योंकि Podcast में यह भी एक फायदा है कि हम अपनी Podcast को कहीं भी Host करके उसके RSS की मदद से दूसरे प्लेटफार्म पर भी शेयर कर सकते हैं ।
अब आप यह तो समझ गए होंगे कि Podcast क्या है ? और इसके क्या फायदे हैं ? और अब आपको यह भी लग रहा होगा कि मुझे भी Podcast सुननी चाहिए। फालतू टाइम बर्बाद करने से अच्छा है।
इसी के साथ अगर आपको भी अपनी Podcast स्टार्ट करनी है तो आप कर सकते हैं वह भी बिल्कुल फ्री में। कैसे क्या करना है उसके लिए स्टेप्स फॉलो करें।
#5 Podcast कैसे बनाएं ?
Podcast बनाने का एक फायदा यह भी है कि अगर आपको वीडियो बनाने में कैमरे के सामने आना अच्छा नहीं लगता पर आप अपनी बात लोगों तक पहुंचाना चाहते हैं तो वह आप Podcast की मदद से बहुत बढ़िया तरीके से कर सकते हैं। Podcast बनाने के लिए हमें कुछ चीजों की जरूरत पड़ेगी। उनका यूज़ करके हमें Podcast रिकॉर्ड करके पब्लिश करना है ।
#6 Podcast बनाने के लिए क्या-क्या चाहिए ?
- माइक
Podcast रिकॉर्ड करने के लिए सबसे ज्यादा जरूरी है अच्छा माइक क्योंकि अगर ऑडियो ही अच्छा नहीं होगा तो कोई हमारी Podcast सुनना पसंद नहीं करेगा। ध्यान रहे आप Podcast शांत माहौल में रिकॉर्ड करें।
अगर आप जहां रहते हैं वहां शोर शराबा ज्यादा है तो मैं आपको Suggest करूंगा आप रात में रिकॉर्ड करें। वैसे तो आप मोबाइल के साथ जो ईयर फोन आता है उनसे भी रिकॉर्ड कर सकते हैं। उनसे भी ठीक-ठाक रिकॉर्ड हो जाता है पर मैं आपको Suggest करूंगा आप कोई बढ़िया सा माइक ले ले और उससे Podcast को रिकॉर्ड करें।
अगर आप को सस्ते में सबसे बेस्ट माइक चाहिए तो आप Boya By M1 Mic ले सकते हैं जो 800 rs. के अंदर मिल जाएगा। ध्यान रहे मार्केट में इसके डुप्लीकेट माइक भी मिलते हैं आप Original माइक ही लें ।
- Audio Editor Software
Podcast को रिकॉर्ड करने के बाद कहीं रिकॉर्डिंग में कोई गलती हुई हो या बैकग्राउंड में कोई शोर आ रहा हो तो आप Audio Editor Software का यूज करके हटा सकते हैं । Audacity इसके लिए सबसे बेस्ट सॉफ्टवेयर है जो कि बिल्कुल फ्री सॉफ्टवेयर है ।
#7 Podcast होस्टिंग प्लेटफार्म
Podcast को रिकॉर्ड करके उसकी एडिटिंग कंप्लीट करने के बाद अब हमें उसको किसी Podcast प्लेटफार्म पर होस्ट करना है। वैसे तो ऑनलाइन बहुत से Podcast प्लेटफार्म उपलब्ध है पर वह कुछ चार्ज करते हैं या पूरे फीचर नहीं मिलते।
फ्री प्लान में जो मेरा पसंद का प्लेटफार्म है वह है anchor.fm जो बिल्कुल फ्री है और इसकी एक खास बात यह है कि इसका जो मोबाइल ऐप है, उसमें डायरेक्ट भी रिकॉर्ड कर सकते हैं और बैकग्राउंड म्यूजिक लगा सकते हैं।
anchor.fm Website पर अकाउंट बनाने के बाद आप बड़ी आसानी से Podcast बना सकते हैं। उसके बाद आप एपिसोड की तरह अपनी Podcast उसमें अपलोड कर सकते हैं। अगर आपको उसमें कोई दिक्कत आती है तो आप कमेंट करके पूछ सकते हैं ।
Popular Podcast Platform :-
- Apple Podcast
- Google Podcast
- Breaker Podcast
- Castbox Podcast
- Overcast Podcast
- Radiopublic Podcast
- Spotify Podcast
- Stitcher Podcast
- Anchor.fm Podcast
- Headfone.co.in Podcast
#8 Podcast किस Topic पर बनाएं ?
अगर आपको समझ नहीं आ रहा किस टॉपिक पर Podcast बनाएं तो आप सबसे पहले यह देखें की किस टॉपिक में आपका इंटरेस्ट है और किस टॉपिक के बारे में आप अपनी Podcast में शेयर कर सकते हो? वह कुछ भी हो सकता है। यह कुछ टॉपिक जिन पर आप अपनी Podcast स्टार्ट कर सकते हैं ।
Motivational, Love Story, News, Technology, Life Hacks, Personal, Entertainment etc.
#9 Podcast बनाने का क्या फायदा है ?
अगर आप अभी तक पोस्ट को पढ़ रहे हैं तो आप यह तो समझ गए होंगे कि Podcast का Future है और ऐसे में अगर आप भी अपनी Podcast पब्लिश करते हैं तो लोग आप से जुड़ेंगे और आपको फॉलो करेंगे आपकी बात मानेंगे ।
जैसे इंस्टाग्राम से लोग पैसे कमाते हैं। जितने ज्यादा फॉलोअर्स उतने ज्यादा पैसे। ठीक उसी तरह Podcast से भी पैसे कमा सकते हैं ।
#10 Podcast से पैसे कैसे कमा सकते हैं ?
#1 Sponser
अगर आपकी Podcast के फॉलोअर्स अच्छे हैं तो कंपनी खुद आपसे कांटेक्ट करेगी कि हम आपको इतने पैसे देंगे आप अपने प्रोडक्ट या सर्विस के बारे में अपनी Podcast में बात करें ।
#2 Subscription
आप Public Podcast Publish करने के बजाए Private Podcast भी पब्लिश कर सकते हैं। जिसमें आप यूजर को Monthaly Subscription पर Add कर सकते हैं। जैसे 300/month और अगर 100 लोगों ने भी आपकी Podcast को ज्वाइन किया मतलब 30000 /month
#3 Branding
Podcast की मदद से आप अपने खुद के ब्रांड को Build कर सकते हैं। एक बार ब्रांड बनने के बाद तो पैसे कमाने के हजारों रास्ते ओपन हो जाते हैं।
वैसे Podcast से पैसे कैसे कमाए ? उसके बारे में हम किसी अलग पोस्ट में डिटेल में बात करेंगे।
अभी आप बस इतना ध्यान रखिए की जब ज्यादा से ज्यादा लोग आपकी Podcast को सुनेंगे और Share करेंगे सिर्फ तब आपको पैसे मिलेंगे तो मैं आपको यही Suggest करूंगा अभी आप पैसे पर ध्यान देने के बजाय बढ़िया पॉडकास्ट्स करें। आप कुछ भी पोस्ट पब्लिश करेंगे तो कंपटीशन बहुत कम है। अभी मौका है तो आपकी Podcast सर्च में भी आराम से आ जाएगी और यह तो आप जानते ही होंगे कि जो भी लोग पहले स्टार्ट करते हैं वही सबसे आगे होते हैं ।
Note :- अगर आपकी Website है तो आप अपनी Podcast को अपनी पोस्ट में भी Add कर सकते हैं ताकि आपके यूजर जो भी जानकारी चाहते हैं । वह Podcast सुनकर भी ले सकते हैं। उससे आपके यूजर भी खुश हो जाएंगे ।
यह भी पढ़ें :-
- Top 50 Most Usefull Website ki jaankari hindi me 2020
- Free Online Digital Marketing Course With Certificates By Google :- Digital Unlocked
उम्मीद करता हूं अब आप समझ गए होंगे Podcast क्या है? और कैसे हम अपनी Podcast पब्लिश कर सकते हैं?
अगर अभी भी आपका Podcast से रिलेटेड कोई क्वेश्चन हो तो आप कमेंट करके पूछ सकते हैं। मैं तो आपको यही Suggest करूंगा आप Daily Podcast सुनना स्टार्ट कर दीजिए और अपनी Podcast बनाना भी स्टार्ट कर दीजिए ।
Conclusion :-
दोस्तों उम्मीद करता हूं आपको मेरी साइट Technofact पर दी गई जानकारी पसंद आई होगी क्योंकि आज मैंने आसान शब्दों में आपको काफी कुछ बताने का प्रयास किया है। आपको आपके सवालों के जवाब यहां मिल गए होंगे
अगर आपको हमारी पोस्ट अच्छी लगी तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करना ताकि यह जानकारी ज्यादा से ज्यादा लोगों तक जरूर पहुंचे।
तो दोस्तों आज के लिए बस इतना ही दोबारा फिर से टेक्नोलॉजी एवं टिप्स एवं ट्रिक्स से संबंधित जानकारी लेकर दोबारा फिर हाजिर होंगे तब तक के लिए अलविदा !
! साइट पर आने के लिए आपका धन्यवाद !