दोस्तों जैसे कि आप जानते हैं कि आपको अपने Bussiness को ऑनलाइन रन करने के लिए Email Address की जरूरत पड़ती है, जो आपके काफी काम आता है। काफी बार ऐसा होता है कि आपको अपने यूजर नेम का सही Email Address नहीं मिल पाता । आज की पोस्ट में मैं आपको पांच ऐसे Top Email Provider Website के बारे में बताऊंगा जो काफी अच्छी और पॉपुलर है। जहां से आप अपने लिए एक यूनिक Email ID Create कर सकते हैं।
Table of Contents
Top Email Provider In हिंदी
Email का मतलब क्या होता है ?
Email का मतलब इलेक्ट्रॉनिक Mail होता है। इंटरनेट की मदद से एक जगह से दूसरी जगह पर Massage या फिर कोई डाटा भेजना ही Email कहलाता है। लेकिन यह इंटरनेट से पहले पॉसिबल नहीं था। जब इंटरनेट आया तभी Email भेजना पॉसिबल हुआ।
Email की मदद से आप कोई भी फाइल पूरी दुनिया में घर बैठे बैठे अपने दोस्त को भेज सकते हैं या फिर अगर आप कोई Massage अपने दोस्त को भेजना चाहते हैं तो वह भी आप भेज सकते हैं। बस आपके पास एक Email Account होना चाहिए और आपके दोस्त के पास भी एक Email होना चाहिए तभी आप Massage भेज पाएंगे।
यह भी पढ़ें :-
Top 5 Email Provider इन हिंदी
#1. Gmail
Top Email Provider में Gmail पूरी दुनिया में सबसे पॉपुलर और अच्छी Email Provider सर्विस है। 2018 की एक Google रिपोर्ट के मुताबिक पूरी दुनिया में Gmail के यूजर 1.5 बिलीयन है। यहां पर आपको आपके मन से Username ढूँढना काफी मुश्किल हो सकता है क्योंकि यह काफी पॉपुलर Email Provider सर्विस है। अगर आपको यहां पर एक अच्छा Username मिल जाए तो आपको यहां पर 15 जीबी का फ्री Storage मिलता है। जिसे आप अपनी Email स्टोर करने के लिए यूज कर सकते हैं। यह Gmail सर्विस 71 से ज्यादा Lunguage को सपोर्ट करता है ।
#2. Yahoo Mail
यहां पर 200 मिलियन एक्टिव यूजर है। आपको यहां पर एक अच्छा Username मिल सकता है। यह आपको 1tb का Storage मिलता है। अगर आपका Bussiness ऐसा है कि आपको बहुत ज्यादा ई-Mail आती है तो आप यहां Yahoo Mail पर अपना Account बना सकते हैं। Yahoo Mail 27 Lunguage को सपोर्ट करता है ।
#3. Outlook
यह माइक्रोसॉफ्ट का एक प्रोडक्ट है। जिसमें 400 मिलियन से ज्यादा एक्टिव यूजर है । यह आपको गूगल की तरह 15gb का फ्री Storage देता है। साथ ही साथ 106 Lunguage को सपोर्ट करता है। अगर आप अलग-अलग Lunguage में Mail भेजते हैं तो आपको यहां पर Email Account बना लेना चाहिए ।
#4. mail.com
दोस्तों mail.com एक काफी पॉपुलर Email Provider सर्विस है। यहां पर आपको आपका यूनिक Username मिल सकता है क्योंकि इसके यूजर्स इतने ज्यादा नहीं है । अगर आप एक प्रोफेशनल Email ID बनाना चाहते हैं तो आप mail.com से बना सकते हैं। प्रोफेशनल Email के लिए यह काफी अच्छा ऑप्शन है ।
#5. AOL Mail
यह एक काफी पॉपुलर और अच्छा Email Provider है। आज के टाइम में इसके 4.5 मिलियन एक्टिव यूजर Account है। अगर और कहीं आपको सही Username नहीं मिल रहा तो आप यहां पर अपना Email ID बना सकते हैं।
मैं उम्मीद करता हूं कि आपको एक अच्छा Email Provider मिल गया होगा और आपने अपने Bussiness के लिए Email ID क्रिएट कर ली होगी। अगर आपको यह पोस्ट पसंद आया तो इसको उन लोगों तक जरूर शेयर करें जिस को इसकी जरूरत है ।
यह भी पढ़ें :-
- 25+ Internet Amazing Fact और Interesting जानकारी हिंदी में
- Top 50 Most Usefull Website ki jaankari hindi me 2020
Conclusion :-
दोस्तों उम्मीद करता हूं आपको मेरी साइट Technofact पर दी गई जानकारी Top Email Provider In 2020 हिंदी पसंद आई होगी क्योंकि आज मैंने आसान शब्दों में आपको काफी कुछ बताने का प्रयास किया है। आपको आपके सवालों के जवाब यहां मिल गए होंगे
अगर आपको हमारी पोस्ट अच्छी लगी तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करना ताकि यह जानकारी ज्यादा से ज्यादा लोगों तक जरूर पहुंचे।
तो दोस्तों आज के लिए बस इतना ही दोबारा फिर से टेक्नोलॉजी एवं टिप्स एवं ट्रिक्स से संबंधित जानकारी लेकर दोबारा फिर हाजिर होंगे तब तक के लिए अलविदा !
! साइट पर आने के लिए आपका धन्यवाद !
अगर आपको यह पोस्ट पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों को जरूर शेयर करें !