दोस्तों जिसकी अपनी Website या Blog है उसको यह बताने की जरूरत नहीं है कि Website Traffic क्या है? और वह क्या मायने रखती है? अगर हमारी कोई Website है जो बहुत अच्छी है पर अगर उस पर Visiter ना आए तो हमारी Site की कोई वैल्यू नहीं होती। आज मैं आपको बताऊंगा कि website par traffic kaise laye ? आप अपने Blog या Website पर Traffic कैसे बढ़ा सकते हैं ?
Table of Contents
Website Traffic बढ़ाने के Top 5 तरीके
- Write Only Original & Quality Content
- Share On Social Media
- Guest Post For Quality Backlink
- Blog Commenting
- Share On Forum Community
यह भी पढ़ें :-
- Top 10 Blogger Security Tips :- Blogger Site को हैकिंग से कैसे बचाएं ?
- Top 20 WordPress Security Tips :- WordPress Site को हैकिंग से कैसे बचाएं ?
#1 Write Only Original & Quality Content
अपने blog ki traffic kaise badhaye ? Blog पर Website Traffic बढ़ाने का सबसे मेन पॉइंट यह है की हमें हमेशा Original और Quality कंटेंट ही पोस्ट करना चाहिए । हमें ऐसी Post डालनी है जो कही से Copy ना हो और जिसकी Quality भी अच्छी हो और जिससे लोगों को हेल्प हो सके।
अगर आप रोजाना Article Post नहीं कर सकते तो कोई बात नहीं आप 2 दिन बाद , 3 दिन बाद , या हफ्ते में सिर्फ एक Article भी Post कर सकते हैं। लेकिन जल्दी और ज्यादा Article Post करने के लालच में आकर कभी भी दूसरी Website से Article Copy Paste भूलकर भी ना करे।
अगर आप ऐसा करते हैं तो आपकी Site पर Website Traffic आना तो दूर की बात है। गूगल आपकी Site पर Penalty लगा सकता है। जिसके कारण आपकी Site हमेशा के लिए गूगल के सर्च इंजन से बाहर हो सकती है। क्या आपको पता है की दूसरों की Site से Copy Paste करने के बहुत नुकसान भी होते हैं ।
#2 Share On Social Media
आज के समय में Social Media हमारे लिए कितना जरूरी है वह बताने की जरूरत नहीं है। हर एक इंसान जो इंटरनेट यूज करता है। उसका Social Media Site पर Account जरूर होगा।
आज के टाइम में Facebook, Twitter, Google+, Linkedin, Pinterest etc. यह Social Media Website सबसे पॉपुलर है।
तो अगर हमें लोगों को हमारी WebSite/Blog की जानकारी Social Media पर देनी है तो हमें इन Website पर अपनी Site का पेज जरूर बनाना चाहिए। इन Website पर अपना Account बनाकर आप अपनी Website पर बहुत अच्छा Traffic ला सकते हैं ।
आप अपनी Website पर जब भी कोई न्यू Post करें तो उसकी लिंक Social Media Website पर जरूर शेयर करें। ऐसा करने से यह होगा कि Social Media Website के Account पर जितने भी लोगों ने आप के पेज को लाइक और फॉलो किया है। उनको Site की Post की जानकारी मिल जाएगी। जिससे वह आपकी Site पर विजिट करेंगे और उस Post को पड़ेंगे और आपकी Site पर Blog Traffic बढ़ेगा।
#3 Guest Post For Quality Backlink
Guest Blogging भी आपने Visiter बढ़ाने का एक बहुत अच्छा तरीका है। हमें इसमें करना यह है कि जो दूसरी Popular WebSite है, जो अच्छी है और जिन पर बढ़िया Website Traffic आता है और जिनकी रैंक भी ठीक है। उन पर हमें सबसे Best Guest Post करना है।
Guest Post का मतलब हम किसी दूसरे के Blog पर एक बढ़िया Post लिख कर अपने नाम के साथ उस पर पब्लिश कर सकते हैं। उसमें होगा यह कि हमारा नाम और हमारी Website का नाम उसमें दिया जाएगा तो जितने भी उस Site के Visiter हैं। जब वह उस Post को पढ़ेंगे तो वह हमारी Site के बारे में भी जान जाएंगे और इस तरह हमें उस Site से Traffic भी मिल जाएगा और एक Quality Backlink मिलेगी जो SEO की नजर में बहुत बढ़िया मानी जाती है।
अगर आप भी Quality Backlink चाहते हैं तो आप भी किसी Popular Website पर Guest Post कर सकते हैं । अगर आप हमारी Site Technofact पर Guest Post करना चाहते हैं तो Submit Your Guest Post यहा कर सकते हैं ।
#4 Blog Commenting
जब भी आप किसी भी Blog पर कोई Post पढ़े तो लास्ट में आपको वह Post कैसी लगी? यह Comment करके जरूर बताएं। इससे उस Website के Owner के साथ आपका रिलेशन बनेगा और अगर आप Post अच्छे से पढ़ेंगे तो आप अपने विचार अच्छे से बता पाएंगे।
यह तरीका भी NoFollow Backlink बनाने में बहुत काम आता है। पर यहां बहुत लोग गलती करते हैं कि वह बिना सोचे समझे Spam Comment करते रहते हैं । हमें Comment करना है पर एक अच्छा Comment ।
#5 Share On Forum Community
आप अपनी Site पर Post डालते हैं। वह तो अच्छी बात है पर आपको आपकी Site के जो टॉपिक हैं उस से रिलेटेड Forum में भी Account बनाना चाहिए और उन पर जो लोगों के सवाल है। उनके जवाब देने चाहिए और अगर किसी के सवाल का जवाब आपकी किसी Post में है तो आप उसका लिंक भी दे सकते हैं।
यह भी पढ़ें :-
- Blog Kaise Banaye 2021 ? ब्लॉग कैसे बनाए जाते हैं in हिन्दी
- Podcast kya Hota Hai और अपनी Podcast कैसे बनाएं ? In 2021
Conclusion :-
दोस्तों उम्मीद करता हूं आपको मेरी साइट Technofact पर दी गई जानकारी Website Traffic बढ़ाने के पांच बढ़िया तरीके In 2021 पसंद आई होगी क्योंकि आज मैंने आसान शब्दों में आपको काफी कुछ बताने का प्रयास किया है। आपको आपके सवालों के जवाब यहां मिल गए होंगे |
अगर आपको हमारी पोस्ट अच्छी लगी तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करना ताकि यह जानकारी ज्यादा से ज्यादा लोगों तक जरूर पहुंचे।
तो दोस्तों आज के लिए बस इतना ही दोबारा फिर से टेक्नोलॉजी एवं टिप्स एवं ट्रिक्स से संबंधित जानकारी लेकर दोबारा फिर हाजिर होंगे तब तक के लिए अलविदा !
! साइट पर आने के लिए आपका धन्यवाद !
अगर आपको यह पोस्ट पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों को जरूर शेयर करें !
- 2Shares
Thanks
Your welcome
Do visit my website for quality content http://www.technofact.in
This is my site brother not yours .